सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना1
शमशेर बहादुर सिंह
शमशेर बहादुर सिंह
जन्म 13 जनवरी, 1911
जन्म भूमि देहरादून
मृत्यु 12 मई, 1993
मृत्यु स्थान अहमदाबाद
कर्म-क्षेत्र कवि
मुख्य रचनाएँ 'कुछ कविताएं' (1956), 'कुछ और कविताएं' (1961), 'शमशेर बहादुर सिंह की कविताएं' (1972), 'उदिता : अभिव्यक्ति का संघर्ष' (1980), 'इतने पास अपने' (1980), 'चुका भी हूं नहीं मैं' (1981), 'बात बोलेगी' (1981), 'काल तुझसे होड़ है मेरी' (1988), 'शमशेर की ग़ज़लें'
विषय 'रूपाभ', 'कहानी', 'नया साहित्य', 'माया', 'नया पथ', 'मनोहर कहानियां' आदि
भाषा हिंदी तथा उर्दू
शिक्षा बी.ए.
पुरस्कार-उपाधि साहित्य अकादमी (1977), मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार (1987), कबीर सम्मान (1989) आदि
प्रसिद्धि ये हिंदी तथा उर्दू के विद्वान हैं। शमशेर बहादुर सिंह आधुनिक हिंदी कविता के प्रगतिशील कवि हैं।
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी शमशेर की कविता में उलझनभरी संवेदनशीलता अधिक है। उनमें शब्द-मोह, शब्द-खिलवाड़ के प्रति अधिक जागरूकता है और शब्द- योजना के माध्यम से संगीत-ध्वनि उत्पन्न करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती हैं।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची