सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • अराकू घाटी आंध्र प्रदेश में स्थित एक शांत पर्वतीय स्‍थल है।
  • प्राकृतिक सुंदरता से भरा यह सुंदर घाटी स्‍थल 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • एक गहरी घाटी की कल्‍पना करें, जहां हरियाली के साथ पानी का झरना हो और जहां एक शांत कुटिया में आप विश्राम कर सके।
  • यह सभी कुछ आपको यहां मिल सकता है।
  • अराकू घाटी मूलत: एक ऐसा स्‍थान है जहां आपकी आँखों में पवित्रता ही दिखाई देती है।
  • घाटी की अपार और अतुलनीय सुंदरता यहां के झरना, उद्यानों और वनों में निहित हैं।