28 जून
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 28 जून वर्ष का 179 वाँ (लीप वर्ष में यह 180 वाँ) दिन है। साल में अभी और 186 दिन शेष हैं।
28 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1919 - बासार्य की संधि पर हस्ताक्षर।
- 2008- बैंक आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वेतन आयोग ने पत्रकार व ग़ैरपत्रकार कर्मचारियों को 8 जनवरी, 2008 को मूल वेतन पर 30% की अन्तरिम राहत देने की सिफ़ारिश की।
- 2010 - हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर ज़िले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
28 जून को जन्मे व्यक्ति
28 जून को हुए निधन
28 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख