4 अगस्त

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 4 अगस्त वर्ष का 216 वाँ (लीप वर्ष में यह 217 वाँ) दिन है। साल में अभी और 149 दिन शेष हैं।

4 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1914 - इंग्लैंड द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
  • 1997 - मो. ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
  • 1999 - चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया।
  • 2008 - सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया।

4 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

4 अगस्त को हुए निधन

4 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख