जल महल जयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अश्वनी भाटिया (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 25 मई 2010 का अवतरण (Text replace - "Category:जयपुर के पर्यटन स्थल" to "==अन्य लिंक== {{जयपुर के पर्यटन स्थल}} Category:जयपुर के पर्यटन स्थल")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

जयपुर आमेर मार्ग पर मानसागर झील के मध्‍य स्थित इस महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने अश्‍वमेघ यज्ञ के बाद अपनी रानियों और पंडित साथ अवभ्रत स्‍नान के लिए करवाया था। इससे पूर्व जयसिंह ने जयपुर की जलापूर्ति हेतु गर्भावती नदी पर बांध बनवाकर मानसागर झील का निर्माण करवाया। जलमहल मध्‍यकालीन महलों की तरह मेहराबों, बुर्जो, छतरियों एवं सीढीदार जीनों से युक्‍त दुमंजिला और वर्गाकार रूप में निर्मित भवन है। इसकी उपरी मंजिल की चारों कोनों पर बुर्जो की छतरीयां व बीच की बरादरिया, संगमरमर के स्‍तम्‍भों पर आधारित हैं। जलमहल अब पक्षी अभ्‍यारण के रूप में भी विकसित हो रहा है जलमहल में आने वाले सीवरेज के पानी की दुर्गध की समस्‍या का समाधान करने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा एक बडी परियोजना बनायी गयी है।

अन्य लिंक

साँचा:जयपुर के पर्यटन स्थल