तिरुपरनकुंद्रम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

तिरुपरनकुंद्रम तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर से 10 कि.मी. दूर दक्षिण में स्थित भगवान 'मुरुगन' के छ: निवास स्थानों में से एक है।

  • तिरुपरनकुंद्रम में सालभर भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है।
  • तिरुपरनकुंद्रम में मुरुगन का देवयानी के साथ विवाह हुआ था: इसलिए इस स्थान को शादी करने के लिए पवित्र माना जाता है।
  • चट्टानों से काटकर बनाए गए इस मंदिर में भगवान गणेश, शिव, दुर्गा, विष्णु आदि के अलग से मंदिर भी बने हुए हैं।
  • तिरुपरनकुंद्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके सबसे भीतरी मन्दिर को एक ही चट्टान से काटकर बनाया गया है, जो पर्यटकों को काफ़ी लुभाता है।
  • इस मंदिर की एक और खूबी यहाँ के गुफ़ा मंदिर हैं, जिनमें तराशी गई भगवान की प्रतिमाएँ समान दूरी पर बनाई गई हैं।
  • इन प्रतिमाओं की समानता तथा सुन्दरता सभी को आकर्षित करती है।
  • गुफाओं तक आने के लिए संकरे अंधियारे रास्ते से होकर जाना पड़ता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

सुव्यवस्थित लेख