17 मार्च
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 17 मार्च वर्ष का 76 वाँ (लीप वर्ष में यह 77 वाँ) दिन है। साल में अभी और 289 दिन शेष हैं।
17 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1994 - रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय।
- 1996 - लाहौर में सम्पन्न छठे विल्स विश्व कप का ख़िताब श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीता।
- 1998 - झू रोंगजी चीन के नये प्रधानमंत्री निर्वाचित।
- 2002 - नेपाल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 68 माओवादी मारे गये।
- 2008- चीनी मिलों को ब्याज मुक्त ॠण देने के लिए 'चीनी विकास निधि संशोधन विधेयक' 2008 ध्वनि मत से पारित हुआ।
- 2009- बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दरों में 0.5% की कटौती की।
17 मार्च को जन्मे व्यक्ति
- 1990 - साइना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी
17 मार्च को हुए निधन
17 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख