सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

1 निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मन्त्री थीं?346

गीता देवी सिंह
आशा नियोगी
प्रतिभा शाहा
फूलन देवी नेताम

2 रायपुर आकाशवाणी का प्रसारण कब से प्रारम्भ हुआ?346

2 अक्टूबर, 1963
2 अक्टूबर, 1961
3 नवम्बर, 1974

3 छत्तीसगढ़ राज्य के किस अभयारण्य में सर्वाधिक बाघ पाए जाते हैं?346

अचानकमार
बारनावापारा
बादलखोल
तिमोर पिंगला

4 छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम दूरदर्शन का आगमन रायपुर में कब हुआ था?346

1961 ई. में
1981 ई. में
1972 ई. में
1990 ई. में

5 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक बार सांसद बनने का श्रेय किसे प्राप्त है?347

अजित जोगी को
विद्याचरण शुक्ल को
मोतीलाल वोरा को
श्यामाचरण शुक्ल को

6 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम शिक्षा मन्त्री कौन हैं?347

अरुण कुमार
सत्यनारायण शर्मा
डॉक्टर प्रेमसाय सिंह
मोहन शुक्ला

7 बिलासपुर हाईकोर्ट देश का कौन-सा हाईकोर्ट होगा?347

6वाँ
11वाँ
19वाँ
21वाँ

8 श्यामाचरण शुक्ल ने प्रथम बार मुख्यमन्त्री पद की शपथ कब ली?347

सन 1969 में
सन 1970 में
सन 1978 में
सन 1985 में

9 छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम दूरदर्शन का आगमन कहाँ हुआ था?348

दुर्ग
जगदलपुर
रायपुर
बिलासपुर

10 छत्तीसगढ़ राज्य में रायफ़ल शूटिंग रेन्ज कहाँ बनायी जा रही है?348

बिलासपुर
कोरबा
कांकेर
रायगढ़

11 छत्तीसगढ़ राज्य में 'इस्बा' क्या है?349

बच्चों का एक खेल
एक विशिष्ट पकवान
विवाह के समय की एक रस्म
एक प्रसिद्ध त्यौहार

12 'छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका' का प्रकाशन कहाँ से हुआ था?348

रायपुर
कोरिया
अम्बिकापुर
चांपा

13 जम्मू में आयोजित 30वीं सीनियर राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?349

प्रथम
द्वितीय
पंचम
सप्तम

14 'छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ' के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गए?349

तरुण चटर्जी
धर्मजीत सिंह
बजरंग दास
गजराज पगरिया

15 छत्तीसगढ़ में खेल दिवस निम्नलिखित में किस तिथि को मनाया जाता है?349

4 जनवरी
1 नवम्बर
29 अगस्त
12 दिसम्बर