29 जुलाई

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 29 जुलाई वर्ष का 210 वाँ (लीप वर्ष में यह 211 वाँ) दिन है। साल में अभी और 155 दिन शेष हैं।

29 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1996 - चीन ने लोपनोर में अपना 45वां भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
  • 2000 - सं.रा. अमेरिका द्वारा पैमनसेट-9 नामक संचार उपग्रह उक्रेन के राकेट की सहायता से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया।
  • 2004 - मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बिमस्टेक-ईसी सम्मेलन में भाग लेने बैंकाक रवाना।
  • 2006 - श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धन और कुमार संगाकारा ने 624 रनों की भागीदारी का टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकार्ड बनाया।

29 जुलाई को जन्मे व्यक्ति

29 जुलाई को हुए निधन

29 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख