11 अगस्त

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 11 अगस्त वर्ष का 223 वाँ (लीप वर्ष में यह 224 वाँ) दिन है। साल में अभी और 142 दिन शेष हैं।

11 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1999 - यूरोप और एशिया में सदी का अंतिम सूर्यग्रहण।
  • 2000 - फिजी के विद्रोही नेता जार्ज स्पेट के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय।
  • 2001 - उत्तरी आयरलैंड विधानसभा भंग, आयरिश विद्रोहियों को निशस्त्रीकरण के लिए दो सप्ताह का समय।
  • 2004 - चीनी कम्प्यूटर उद्योग के पितामह चेन चुनशियान का 70 वर्ष की उम्र में निधन। भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की। भारत और पाकिस्तान के मध्य आतंकवाद और मादक द्रव्यों की तस्करी सहित आठ मुद्दों पर इस्लामाबाद में वार्ता सम्पन्न। संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान को पाकिस्तान द्वारा परमाणु मदद दिये जाने की पुष्टि की।
  • 2006 - पाकिस्तान ने तीसरी अगोस्टा 90बी श्रेणी की पनडुब्बी का जलावतरण किया।
  • 2007 - ब्रिटेन की महान संगीतज्ञ एन्थनी विल्सन का निधन।
  • 2008 - एकीकृत इस्पात मैन्युफैक्चरर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1570 करोड़ रुपये के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। आर जे नायक पार्श्वनाथ रिटेल में स्वतन्त्र निदेशक नियुक्त हुए।

11 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

11 अगस्त को हुए निधन

11 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख