सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

1 प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर छत्तीसगढ़ के किस ज़िले से हैं?352-28

रायगढ़
कवर्धा
दुर्ग
रायपुर

2 छत्तीसगढ़ राज्य में तबले से मिलता-जुलता छोटा वाद्ययंत्र कौन-सा है?352-29

ढोल
माढर
दमक
दफड़ा

3 प्रभाकुमारी छत्तीसगढ़ की किस विधा की कलाकार हैं?352-32

करमा नर्तकी
ददरिया गायिका
पण्डवानी गायिका
पंथी नृत्य नर्तकी

4 'कालिदास रंगकर्म पुरस्कार' हबीब तनवीर ने कब प्राप्त किया था?352-34

1987-1988
1989-1990
1981-1982
1991-1992

5 छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक-कलाकार लक्ष्मीबाई बंजारे किस गायन क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं?353-37

पण्डवानी गायन
भरभरी गायन
चंदेनी गायन
बाँसागीत

6 छत्तीसगढ़ का 'पाणिनी' किसे माना जाता हैं?353-38

हीरालाल
पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय
ग्रियर्सन
पंडित शुकलाल पाणे

7 छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 'पढ़ौनी-भात' किसे कहते हैं?353-39

मामा को घर में बुलाकर भोजन कराना।
घर में नयी बहू के आगमन का भात।
बेटी की विदाई के समय दिया गया भोजन।
विवाह के समय दुल्हे को कराया गया भोजन।

8 'ध्रोटयाल गोंड' का प्रमुख कार्य क्या है?353-41

टोकरियाँ बनाना
कृषि करना
ढोलक बजाना
पुरोहित का कार्य करना

9 छत्तीसगढ़ी भाषा में नाटक की शुरुआत किसकी रचना से मानी जाती है?353-42

प्रहलाद दुबे
पंडित तेजनाथ शास्त्री
पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय
कोदूराम दलित

10 छत्तीसगढ़ में 'अंगाकर' क्या है?353-43

मोटा सेब
पत्तों से लिपटी मोटी रोटी
दाल भरी पूड़ी
विवाह से पूर्व हाथ का फेरा

11 प्रथम प्रकाशित छत्तीसगढ़ी उपन्यास कौन-सा है?353-49

हीरू के कहिनीज
दियाना के अंजोर
मोंगरा
पुटहा करम

12 चुलमाटी, तेलमाटी, मायामौरी, नहहौर, परघनी, भड़ौनी, भांवर दहेज व विदा गीत किस गीत का प्रमुख भाग है?353-50

सोहर गीत
पठौनी गीत
बिहाव गीत
देव गीत

13 'शिखर साहित्य पुरस्कार' के प्राप्तकर्ता छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार कौन हैं?353-52

गजानन माधव मुक्तिबोध
विनोद कुमार शुक्ल
शानी गुलशेर अहमद
लाला जगदलपुरी

14 ऐसा कौन-सा त्यौहार है, जिसमें बच्चे पौष मास की पूर्णिमा के दिन एक-दूसरे के घर धान माँगने जाते हैं?353-53

आक्ती
हरेली
पोला
छेर-छेरा