डेक्कन चार्जर्स
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
डेक्कन चार्जर्स आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। डेक्कन क्रॉनिकल कॉरपोरेशन ने 107 मिलियन डॉलर में डेक्कन चार्जर्स को ख़रीदा। एडम गिलर्किस्ट को तीन सीजन के लिए कप्तान बनाया गया।
प्रदर्शन
- आईपीएल 2008 में टीम में गिलक्रिस्ट, अफरीदी, गिब्स, सायमंड्स जैसे खिलाडिय़ों के बावजूद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और केवल 2 ही मैच जीत पाई।
- आईपीएल 2009 में टीम ने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया और फाइनल में चैंपियन बनी।
- आईपीएल 2010 में भी गिलक्रिस्ट की सेना ने अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में पहुंची।
- आईपीएल 4 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाङी -- डेल स्टेन, कैमरून व्हाइट, कुमार संगकारा, केविन पीटरसन, प्रज्ञान ओझा, ईशांत शर्मा, शिखर धवन, अमित मिश्रा, जेपी डुमिनी, डेनियल क्रिस्टियन, मनप्रीत गोनी, क्रिस लिन, माइकल लंब, जुआन थेरॉन रहे।
- आईपीएल 2011 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम सातवें स्थान पर रही।
|
|
|
|
|