मधुमती नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
प्रीति चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:16, 9 अप्रैल 2012 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

मधुमती नदी के उद्गम का उल्लेख कई जगह आता है। एक ही नाम की अलग-अलग जगह पर कई नदियाँ है जो इस प्रकार है:-

  • मधुमती नदी, नर्मदा नदी की सहायक नदी है।
  • मधुमती- नर्मदा नदी के संगम पर मोटासांजा नामक प्राचीन तीर्थ है जहाँ संगमेश्वर का मन्दिर है।
  • मधुमती नदी पश्चिम बंगाल की एक नदी जो गंगा की सहायक शाखा है।
  • मधुमती नदी कुश्तिया से ठीक उत्तर में पद्मा से अलग होती है और दक्षिण पूर्व में 306 किमी तक बहकर दक्षिण दिशा में मुड़कर सुंदरवन से गुज़रते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।
  • इसकी धारा के ऊपरी हिस्से में इसे गरई कहते हैं। निचले हिस्से में इसे बालेस्वर कहा जाता है और इसका 14 किमी चौड़ा मुहाना हरिनघाटा कहलाता है।
  • गंगा के मैदान के दक्षिणी हिस्से में मधुमती, पद्मा की विशालतम वितरण धाराओं में से एक है और बंगाल की खाड़ी से जुड़ी हुई किसी भी अन्य नदी के मुक़ाबले नौकायन के लिए सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियाँ प्रदान करती है।
  • हुगली नदी और मधुमती नदी के बीच के प्रदेश को प्राचीन काल में वंग या वंगा कहते थे।
  • वर्तमान पश्चिम बंगाल, वंग का ही रूपांतर है।



टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख