गुलज़ार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:49, 24 सितम्बर 2012 का अवतरण (''''गुलज़ार''' (अंग्रेज़ी: ''Gulzar'') वास्तविक नाम '''सम्पूर्ण ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गुलज़ार (अंग्रेज़ी: Gulzar) वास्तविक नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा (जन्म- 18 अगस्त, 1936) हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार के अलावा ये एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार हैं। उनकी रचनाँए मुख्यतः हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में हैं। गुलजार को वर्ष 2002 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत 'जय हो...' के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है। इसी गीत के लिये गुलज़ार को ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जीवन परिचय

पश्चिमी पंजाब के झेलम ज़िले (जो अब पाकिस्तान में है) के दीना गांव में 18 अगस्त 1936 को जन्मे सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलजार ने न सिर्फ गीतकार के रूप में ही नहीं बल्कि लेखक, निर्माता और निर्देशक के रूप में भी बॉलीवुड में अपना विशेष योगदान दिया है। बचपन के दिनों से ही शेर-ओ-शायरी का शौक रखने वाले गुलजार अंताक्षरी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते थे। उन्हें गीत संगीत के प्रति खासी रूचि थी। वह रवि शंकर और अली अकबर खान के कार्यक्रम सुनने के लिए जाया करते थे। वर्ष 1947 में हिन्दुस्तान विभाजन के बाद उनका परिवार अमृतसर चला आया। इसके बाद अपने सपनों को नया रूप देने के लिए गुलजार मुंबई आ गए लेकिन सपनों की नगरी में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना प़डा। अपने जीवन यापन के लिए उन्होंने मोटर गैराज में एक मैकेनिक की नौकरी भी की।[1]

आंरभिक जीवन

मुंबई आने के बाद कवि के रूप में गुलजार प्रोग्रेसिव रायर्टस एसोसिएशन पी.डब्लू.ए से जुड गए। उन्होंने अपने सिने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1961 में बॉलीवुड के महान निर्देशक बिमल रॉय के सहायक के रूप में की। गुलजार ने ऋषिकेश मुखर्जी और हेमन्त कुमार के सहायक के तौर पर भी काम किया। विमल राय ने अपने इस सहायक निर्देशक के भीतर एक ऐसे कवि को देखा जो रूहानी और रोमानी शब्दों से इस तरह खेलता था जैसे बच्चे खिलौनों से खेलते हैं। उन्होंने गुलजार को सहायक निर्देशक के रूप में काम देते हुए अपनी क्लासिक फिल्म 'बंदिनी' के लिए गीत लिखने का काम दिया। गीतकार के रूप में गुलजार ने पहला गाना 'मेरा गोरा अंग लेई ले' वर्ष 1963 में प्रदर्शित बंदिनी के लिए लिखा। जब तक बंदिनी प्रदर्शित हुई उससे पहले बलराज साहनी की फिल्म काबुलीवाला का प्रदर्शन हो गया। इस फिल्म के गीतों को भी गुलजार ने ही लिखा था। काबुलीवाला में उनका लिखा गाना 'ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछडे चमन तुझपे दिल कुर्बान और गंगा आए कहां से, गंगा जाए कहां से ने उन्हें न सिर्फ श्रोताओं और दर्शकों की नजर में उभार दिया था बल्कि बंदिनी के गीतकार के रूप में दर्शकों ने जब उनका नाम सुना तो उम्मीदें ज्यादा बढ गई और गुलजार श्रोताओं की उम्मीदों पर न सिर्फ खरे उतरे बल्कि उन्होंने अपने लिए बॉलीवुड में नाम और शोहरत भी पाई।[1]

फ़िल्म निर्देशन

काबुलीवाला के बाद गुलजार ने पीछे मुडकर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत लिखकर जन-जन के हृदय के तार झनझनाए और उन्हें भाव विभोर कर फिल्मी गीत गंगा को समृद्ध किया। गुलजार ने वर्ष 1971 में फिल्म मेरे अपने के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा। अपने समय की ट्रेजडी क्वीन के नाम से विख्यात मीना कुमारी के साथ उन्होंने विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा को इस फिल्म में पेश किया था। मीना कुमारी के दमदार अभिनय और निर्देशकीय क्षमता की वजह से सफलता पाने में कामयाब हुई। गुलजार ने अपनी फिल्मों में अनगिनत अभिनेत्रियों को बेहतरीन किरदारों में पेश किया। उन्होंने सुचित्रा सेन के साथ आंधी, रेखा के साथ इजाजत, हेमा मालिनी के साथ खुशबू, किनारा, शबाना के साथ देवता, शर्मिला टैगोर के साथ मौसम, नमकीन जैसी अविस्मरणीय फिल्में बनाई लेकिन उन्होंने ताउम्र रिश्ता तोडने के बाद राखी की तरफ कभी पलटकर नहीं देखा और न ही कभी अपनी किसी फिल्म में उन्हें नायिका के तौर पर लिया। संजीव कुमार गुलजार के पसन्दीदा कलाकार थे। संजीव कुमार को लेकर उन्होंने मौसम, कोशिश, आंधी, नमकीन, अंगूर, देवता जैसी अविस्मरणीय फिल्में दीं। ऐसा नहीं कि उन्होंने अन्य नायकों के साथ काम नहीं किया उन्होंने अपनी शुरूआत विनोद खन्ना से की थी उनके साथ उन्होंने समय-समय कुछ चुनिंदा-अचानक, लेकिन मीरा जैसी फिल्में की।[1]

विवाह

1973 में गुलजार का संजोग कुछ ऐसा बना की उन्होंने फिल्म अभिनेत्री राखी से शादी कर ली। राखी और गुलजार की शादी में गुलजार ने सिर्फ एक शर्त रखी कि राखी शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी। राखी ने गुलजार का कहा माना और काम बन्द कर दिया। इसके बावजूद इन दोनों की कभी नहीं बनी और तीन साल बाद राखी अपनी बेटी मेघना को लेकर गुलजार से अलग हो गई और उन्होंने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। गुलजार से शादी से पूर्व 15 वर्ष की उम्र में राखी की शादी अजय विश्वास के साथ हुई थी। वह मुम्बई के फिल्मालय में काम करते थे। सास ने पति के पास रहने के लिए मुम्बई भिजवा दिया। राखी को अजय का साथ जरा भी नहीं जमा। उनकी संगत गलत लोगों के साथ थी। एक दिन अजय ने राखी को घर से निकाल दिया। राखी को आज भी इस बात का गम है कि गुलजार ने कभी उसकी अभिनय क्षमता को पहचानने की कोशिश ही नहीं की। गुलजार से राखी को एक बेटी मेघना हुई, आज वह भी बॉलीवुड में बतौर निर्देशक और लेखक के रूप में अपनी पहचान रखती है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 1.3 गुलजार जन्म दिवस पर: दिल ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात दिन. . (हिन्दी) (एच.टी.एम.एल) खास खबर। अभिगमन तिथि: 24 सितम्बर, 2012।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख