1940
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1940 का है।
जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 1997 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1862 है।
वर्ष ईसवी सन् 1940 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- जर्मनी द्वारा डेनमार्क, नार्वे, हालैंड, बेल्जियम तथा लक्जेमबर्ग पर आक्रमण; डनकिर्क में ब्रिटेन की पराजय; पेरिस पर जर्मनी का अधिकार; रूस ने लिथुआनिया, लातबिया तथा एस्तोनिया पर कब्ज़ा किया; जर्मनी के समक्ष फ़्राँस का आत्मसमर्पण।
- 20 फ़रवरी - इंग्लैंड में दक्षिण अफ़्रीका में नए निवेशों पर लगी पाबंदियाँ उठा लेने की घोषणा की।
- 13 जून - जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर की हत्या कर उस हत्याकांड का बदला लेने वाले भारतीय ऊधमसिंह को लंदन में फाँसी दे दी गई।
वर्ष ईसवी सन् 1940 में जन्मे व्यक्ति
- 2 जनवरी - एस. आर. श्रीनिवास वर्द्धन, भारतीय अमरीकी गणितज्ञ।
- 10 जनवरी - येसुदास, भारतीय पार्श्व गायक और शास्त्रीय संगीतकार।
- 15 अप्रैल - सुल्तान ख़ान - भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक।
वर्ष ईसवी सन् 1940 में हुए निधन
- 1 जनवरी - पानुगंटि लक्ष्मी नरसिंग राव- प्रसिद्ध तेलुगु लेखक।
वर्ष ईसवी सन् 1940 के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख