आचार्य धर्मेन्द्र

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

आचार्य धर्मेन्द्र विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में शामिल है। आचार्य महाराज का पूरा जीवन हिंदी, हिंदुत्व और हिन्दुस्थान के उत्कर्ष के लिए समर्पित है। उन्होंने अपने पिता महात्मा रामचन्द्र वीर महाराज के समान उन्होंने भी अपना सम्पूर्ण जीवन भारतमाता और उसकी संतानों की सेवा में, अनशनों, सत्याग्रहों, जेल यात्राओं, आंदोलनों एवं प्रवासों में संघर्षरत रहकर समर्पित किया है।

जीवन परिचय

आठ वर्ष की आयु से आज तक आचार्य श्री के जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र और मानवता के अभ्युत्थान के लिए सतत तपस्या में व्यतीत हुआ है। उनकी वाणी अमोघ, लेखनी अत्यंत प्रखर और कर्म अदबुध हैं। आचार्य धर्मेन्द्र जी अपनी पैनी भाषण कला और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते है. वे एक ओजस्वी एवं पटु वक्ता एवं हिन्दी कवि भी हैं।

जन्म

आचार्य श्री का जन्म माघकृषण सप्तमी को विक्रम संवत 1998 (इस्वी सन 9 जनवरी 1942) को गुजरात के मालवाडा में हुआ। जबकि मध्य रात्रि के बाद पाश्चात्य मान्यता के अनुसार 10वी तारीख प्रारंभ हो गयी थी। पर हिन्दू कुल श्रेष्ठ आचार्य श्री माघकृषण सप्तमी को ही अपना प्रमाणिक जन्मदिवस मानते है। पिता के आदर्शो और व्यक्तित्व का इनपर ऐसा प्रभाव पड़ा कि इन्होंने 13 साल की उम्र में वज्रांग नाम से एक समाचारपत्र निकाला। गांधीवाद का विरोध करते हुए इन्होंने 16 वर्ष की उम्र में "भारत के दो महात्मा" नामक लेख निकाला। इन्होंने सन 1959 में हरिवंश राय बच्चन की "मधुशाला" के जवाब में "गोशाला (काव्य)" नामक पुस्तक लिखी।

वंश परिचय और स्वामी कुल परम्परा

जयपुर राज्य के पूर्वोत्तर में ऐतिहासिक तीर्थ विराट नगर के पार्श्व में पवित्र वाणगंगा के तट पर मैड नामक छोटे से ग्राम में एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण संत, लश्करी संप्रदाय के अनुयायी थे। गृहस्थ होते हुए भी अपने सम्प्रदाय के साधू और जनता द्वारा उन्हें साधू संतो के सामान आदर और सम्मान प्राप्त था। भगवान नरसिंह देव के उपासक इन महात्मा का नाम स्वामी गोपालदास था. गोतम गौड़ ब्राह्मणों के इस परिवार को 'स्वामी' का सम्मानीय संबोधन जो भारत में संतो और साधुओ को ही प्राप्त है, लश्करी संप्रदाय के द्वारा ही प्राप्त हुआ था, क्योंकि कठोर सांप्रदायिक अनुशासन के उस युग में चाहे जो उपाधि धारण कर लेना सरल नहीं था. मुग़ल बादशाह औरंगजेब द्वारा हिन्दुओ पर लगाये गए शमशान कर के विरोध में अपना बलिदान देने वाले महात्मा गोपाल दास जी इनके पूर्वज थे. जजिया कर की अपमान जनक वसूली और विधर्मी सैनिको के अत्याचारों से क्षुब्ध स्वामी गोपालदास धरम के लिए प्राणोत्सर्ग के संकल्प से प्रेरित होकर दिल्ली जा पहुंचे. उन तेजस्वी संत ने मुग़ल बादशाह के दरबार में किसी प्रकार से प्रवेश पा लिया और आततायी औरंगजेब को हिन्दुओ पर अत्याचार न करने की चेतावनी देते हुए, म्लेछो द्वारा शारीर का स्पर्श करके बंदी बनाये जाने से पूर्व ही, कृपाण से अपना पेट चीर कर देखते - देखते दरबार में ही पाने प्राण विसर्जित कर दिए.

आचार्य धर्मेन्द्र श्री राम कथा करते हुए
गोरक्षा आन्दोलन में अनुपम योगदान

1966 में देश के सभी गोभक्त समुदायों, साधू -संतो और संस्थाओं ने मिलकर विराट सत्याग्रह आन्दोलन छेड़ा। महात्मा रामचन्द्र वीर ने 1966 तक अनशन करके स्वयं को नरकंकाल जैसा बनाकर अनशनों के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निरंजनदेव तीर्थ ने 72 दिन, संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी ने 65 दिन, आचार्य श्री धर्मेन्द्र महाराज ने 52 दिन और जैन मुनि सुशील कुमार जी ने 4 दिन अनशन किया। आन्दोलन के पहले महिला सत्याग्रह का नेत्रत्व श्रीमती प्रतिभा धर्मेन्द्र ने किया और अपने तीन शिशुओ के साथ जेल गयीं। कुम्भ मेले के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा और जैन मुनि सुइशील कुमार भी आचार्य श्री के साथ मुलाकात की। सिंहस्थ कुम्भ पर्व के समापन के पश्चात् उज्जयिनी नगर में १५ दिवस रूककर आचार्य श्री ने नागरिको में गोरक्षा के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण किया. इंदौर में अपने मिशन के परचार करके आचार्य श्री सहस्त्रो हस्ताक्षर युक्त अनुरोध पत्रों तथा अनेक गोभाक्तो के शिष्टमंडल के साथ पवनार आश्रम में परम्संत पूज्य विनोबा भावे जी से मिले. विनोबा जी ने शिष्टमंडल का हार्दिक स्वागत किया. बाबा को दिए व्यक्तिगत पत्र में भी आचार्य श्री ने अनुरोध किया की देश की जनता गोमाता की रक्षा के लिए अब केवल आपकी और देख रही है. अनुरोध की बाबा पर अनुकूल प्रतिक्रिया हुई. कुछ दिनों के पश्चात् खड़गपुर (बंगाल) में अखिल भारतीय सर्वोदय सम्मेलन आयोजित हुआ. आचार्य धर्मेन्द्र भी उसमे विशेष रूप से आमंत्रतित किये गए. २५०० सर्वोदय कार्यकर्ताओ के बीच उन्होंने गोरक्षा के लिए जो मार्मिक प्रवचन दिया वो एक एतिहासिक दस्तावेज है. कृषि गोसेवा संघ ने उस भाषण को पुस्तकाकार प्रकाशित भी किया. जुलाई १९८० में पवनार में देशभर के गोभक्त कार्यकर्ताओ का सम्मेलन बुलाया गया. श्री गुलजारी लाल नंदा की उपसिथति उल्लेखनीय थी. पूज्य विनोभा जी की मुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय गोरक्षा समन्वय समिति का गठन किया गया जिसके उपाध्यक्ष नंदा जी तथा महामंत्री आचार्य धर्मेन्द्र महाराज चुने गए. विनोबा जी बड़ा कदम उठाने की मानसिकता में आ गए थे. उन्होंने सरकार से मांग की पूर्व सरकार और संसद द्वारा किये गए संकल्प को पूरा करे तथा संपूर्ण गोवंश निषेध के लिए प्रभावकारी कानून बनाये. आचार्य श्री के प्रयत्नों से मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यामंत्री अर्जुन सिंह ने अपनी सीमा से महाराष्ट्र के हत्याग्रहो को ले जाये जाने वाले गोवंश पर प्रतिबन्ध लगा दिया. इसी समय विनोबा जी ने गोहत्या के विरुद्ध एक बार फिर आमरण अनशन करने का निश्चय कर लिया था किन्तु उनके निकटवर्ती भक्तो ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. १९८१ में श्री कृषण जन्माष्टमी के पर्व पर कृषि गोसेवा संघ के आह्वान पर राजधानी दिल्ली के नगर निगम सभागार में अखिल भारतीय गोरक्षा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसके प्रथम अध्यक्ष पद से आचार्य धर्मेन्द्र जी ने गोहत्या निषेध कानून बनाने के लिए सरकार को ६ मास का अल्टीमेटम देने का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से स्वीकार हो गया. १९८२ की वसंत पंचमी से महाशिवरात्रि तक 'सौम्य सत्याग्रह' देश भर में क्रमिक उपवासों के रूप में सफलतापूर्वक अनेक नगरो में संपन्न हुआ. १९८३ में गोहत्या के दुःख को मन में लेकर विनोबा जी ने प्राण त्याग दिए. देह विसर्जित करने से पूर्व उन्होंने कोई भी आहार, पथ्य या औषध लेना बंद कर दिया था.

श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री दाऊ दयाल खन्ना ने मार्च, १९८३ में मुजफ्फरनगर में संपन्न एक हिन्दू सम्मेलन में अयोध्या, मथुरा और काशी के स्थलों को फिर से अपने अधिकार में लेने हेतु हिन्दू समाज का प्रखर आह्वान किया। दो बार देश के अंतरिम प्रधानमंत्री रहे श्री गुलज़ारीलाल नंदा भी मंच पर उपस्थित थे। पहली धर्म संसद - अप्रैल, 1984 में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा विज्ञान भवन (नई दिल्ली) में आयोजित पहली धर्म संसद ने जन्मभूमि के द्वार से ताला खुलवाने हेतु जनजागरण यात्राएं करने का प्रस्ताव पारित किया। राम जानकी रथ यात्रा - विश्व हिन्दू परिषद् ने अक्तूबर, 1984 में जनजागरण हेतु सीतामढ़ी से दिल्ली तक राम-जानकी रथ यात्रा शुरू की। इस आन्दोलन में आचार्य श्री आचार्य धर्मेन्द्र देव के नाम से जाने गए. अपने क्रातिकारी भाषण कुशलता से ये पहले से ही विख्यात थे और इस आन्दोलन में आचार्य श्री, साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती जैसे फायर ब्रांड नेता भारतीय लोगो के आत्म स्वाभिमान से प्रेरित विषय को भारत भूमि के घर - घर तक ले जा रहे थे. श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन और आचार्य श्री एक दुसरे के पूरक है. भारतीय समाज को सबसे ज्यादा झकझोरने वाला कोई आन्दोलन है वो वो राम जन्मभूमि का है. यह सांस्कृतिक चेतना अधूरी ही रहती अगर इसमें आचार्य धर्मेन्द्र का मार्गदर्शन नहीं होता. राम जन्मभूमि आन्दोलन के दोरान इन्होने सारे हिन्दू समाज को जगाकर रख दिया था. "जो राम का नहीं वो हमारे काम का नहीं" प्रशिद्ध नारा परम पूज्य आचार्य जी की ही देन है.भगवान राम के नाम को हिन्दू समाज की ताकत बनाने का काम आचार्य जी ने ही किया. जय श्री राम के नारे में जो शक्ति की अनुभूति होती है वो आचार्य श्री के व्याख्यानों का ही कमाल है. सन १९९४ में इन्होने राम मंदिर बनाने के लिए 18 दिन का अनशन किया था. आचार्य जी की तर्क वितर्क के सामने मिडिया वाले भी अपने सवाल भूल जाते है. ये विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में शामिल है. श्रीमद भागवत गीता का इन्होने स्वयं हिंदी में लिखा और अपनी मधुर आवाज में गया भी है. इन्होने सन्वत् २०३४ (सन १९७७ ई०) मे वज्रांग विनय स्तोत्र की रचना की। वज्रांग विनय स्तोत्र मशहूर गायक सुदेश भोंसले ने गाया है.


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख