ट्विटर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 24 नवम्बर 2012 का अवतरण (Text replace - " करीब" to " क़रीब")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

ट्विटर (Twitter)

सामाजिक मेलजोल की लोकप्रिय वेबसाइट ट्विटर आज पूरी दुनिया में प्रचलित नाम है। 21 मार्च 2006 के दिन अमरीकी व्यापारी जैक डार्सी (सह संस्थापक/को-फाउंडर) ने इंटरनेट पर ट्विटर की स्थापना की थी और सबसे पहले ट्विट किया था। यह बेहद सिंपल मेसेज था, 'इंवाइटिंग को वर्कस'। जैक ने अपना पहला ट्विट सिर्फ़ 24 शब्दों का किया था। जबकि उसकी शब्द सीमा 140 शब्दों की थी। तब से लेकर आज तक ट्विटर ने कई बुनंदियों को छुआ।

बिज स्टोन और इवान विलियम्स के साथ काम करते हुए डोर्सी ने ही ट्विटर के लिए आइडिया प्रपोज किया। ट्विटर के ट्रेंडसेटर्स के हार्ट को जीता और तब से ट्विटर एक ऐसा फोरम बन गया, जहां फेवरिट लंच स्पॉट से सिविल राइट्स के उल्लंघन और रिवॉल्यूशन के लिए कॉल तक शेयर किए जाने लगे। इस सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी में अभी 400 ईम्पलॉई हैं। गौरतलब है कि ट्विटर को टेकओवर करने के कई ऑफर आते रहे हैं, लेकिन बिज स्टोन को इनमें कोई रुचि नहीं। बिज तो इसके ऑपरेशन और सर्विसेज को और दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। बिज के मुताबिक, पिछले 5 सालों में उन्होंने अपने पैरों पर खड़े होने की सफल कोशिश की है।

अपनी शुरुआत के बाद टेक-सेवी उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं में ख़ासी लोकप्रिय हो चुकी है। ट्विटर कई सोशल नेटवर्किग साइटों जैसे माइस्पेस और फेसबुक पर काफी मशहूर हो चुका है। अभी तक यह सेवा अंग्रेजी में ही है, लेकिन कई कंपनियां अन्य भाषाओं में इस सेवा को मुहैय्या कराने की कोशिश में लगी हैं।

टि्वटर एक माइक्रोब्‍लागिंग सेवा है जिसमें पूरी दुनिया के लोग ट्विट करके अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करते हैं। (ट्विटर का मुख्य कार्य यह पता करना होता है कि कोई व्यक्ति किसी समय क्या कार्य कर रहा है। यह माइक्रो-ब्लॉगिंग की तरह है जिस पर यूजर बिना विस्तार के अपने विचार व्यक्त कर सकता है।) इंटरनेट पर यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है। पहले ट्विटर को केवल कंप्‍यूटर में प्रयोग किया जा सकता था मगर अब इसे टैबलेट, स्‍मार्टफोन में भी डाउनलोड कर प्रयोग कर सकते हैं।

ट्विटर यूजर्स विभिन्न तरीकों से अपना अकाउंट अपडेट कर सकते हैं। वह वेब ब्राउजर से अपना टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपना ट्विटर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। वह ईमेल या विशेष वेब एप्लीकेशनों जैसे फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दुनिया भर में कई लोग एक ही घंटे में कई बार अपना ट्विटर अकाउंट अपडेट करते हैं। इस मामले में कई बार विवाद भी उठे हैं क्योंकि कई लोग इस ओवरकनेक्टिविटी को बोझ समझने लगे हैं, जिस कारण उन्हें लगातार अपने बारे में ताजा सूचना देते रहनी होती है।

आकड़ों के अनुसार 2011 में ट्विटर से क़रीब 300 मिलियन लोग जुड़े थे। साल 2006 में शुरू हई इस सेवा के महज छह साल में दुनिया भर में 14 करोड़ लोग सक्रिय रूप से इसका उपयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवकिंग साइट ट्विटर व फ़ेसबुक भारत में काफ़ी लोकप्रिय है। यही नहीं इस लोकप्रिय साइट से बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी हस्तियां अपने संदेश, सुझाव अपने प्रशंसकों से शेयर करते हैं।

ट्विटर को कुछ लोग इंटरनेट एसएमएस के नाम से भी पुकारते हैं, क्‍योंकि इसमें उपयोक्ता को अधिकतम 140 शब्दों वाला संदेश प्रेषित करने की अनुमति होती है। इसलिए पूरी प्रक्रिया की एक झलक भर ही इतने में दिखती है। अनुमानों के अनुसार ट्विटर के लगभग 20 करोड़ पंजीबद्ध उपयोक्ता हैं। मार्च 2009 में नेलसन डॉट कॉम द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार ट्विटर सबसे तेजी से बढ़ती हुई सोशल नेटवर्किंग साइट उभर कर सामने आई थी। आज क़रीब 140 मिलियन ट्विट्स को हर रोज सर्व करता है। ख़ास बात यह है कि इससे क़रीब 1 बिलियन ट्विट्स हर हफ्ते जुड़ जाते हैं।

गत वर्ष से दुनिया के कई व्यवसायों में ट्विटर सेवा का इस्तेमाल ग्राहको को लगातार अपडेट करने के लिए किया जाने लगा है। कई देशों में समाजसेवी भी इसका इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। कई देशों की सरकारों और बड़े सरकारी संस्थानों में भी इसका जोर-शोर से इस्तेमाल शुरू हो गया है। ट्विटर समूह भी लोगों को विभिन्न आयोजनों की सूचना प्रदान करने लग गए हैं।

ट्विटर के बारे जानें कुछ दिलचस्प तथ्य

अमेरिका में 2008 के राष्ट्रपति चुनावों में दोनों दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जनता तक इसके जरिए अपनी पहुंच बनाई थी।

2008 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के जाली ट्विटर अकाउंट बनाए थे।

ट्विटर के लिए 70000 से अधिक प्‍लेटफार्म पर अलग-अलग एप्लिकेशनें बन चुकीं हैं।

मुम्बई में 26/11 के हमले के दौरान होटलों में फंसे लोगों ने हर 5 सेकन्ड में 80 ट्विट किए थे। इससे उनकी पहचान और राहत कार्यों में मदद मिली थी।

2006 में ट्विटर डॉट कॉम डोमेन नेम की कीमत 7,500 डॉलर (3,83481 रुपए) थी।

जापान के भूकंप और सुनामी के दौरान तो एक दिन में 177 मिलियन ट्विट हुए।




पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख