मोती डुंगरी जयपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- मोती डुंगरी का निर्माण वर्ष 1882 ई॰ में हुआ था।
- यहाँ वर्ष 1928 ई॰ तक अलवर के शाही परिवारों का आवास रहा था।
- महाराजा जयसिंह ने इसे तुड़वाकर यहाँ इससे भी ख़ूबसूरत इमारत बनवाने का फ़ैसला किया।
- इसके लिए उन्होंने यूरोप से विशेष सामान मंगाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश जिस जहाज में सामान आ रहा था, वह डूब गया।
- जहाज डूबने पर महाराज जयसिंह ने इस इमारत को बनवाने का इरादा छोड़ दिया।
- इमारत न बनने से यह फ़ायदा हुआ कि पर्यटक इस पहाड़ी पर बेरोक-टोक चढ़ सकते हैं और शहर के सुन्दर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।