सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

इतिहास सामान्य ज्ञान

1 1909 के अधिनियम में क्या पहली बार प्रस्तावित किया गया? (पृ.सं.-11)

पृथक मतदान
द्वैध शासन
विधायिका सभाएँ
विकेन्द्रीकरण

2 ब्रिटिशों ने अपने व्यापारिक केंद्र इनमें से किस क्रम में स्थापित किए? (पृ.सं.-11)

सूरत, कलकत्ता, बम्बई, मद्रास
सूरत, मद्रास, कलकत्ता, बम्बई
मद्रास, कलकत्ता, बम्बई, सूरत
कलकत्ता, मद्रास, सूरत, बम्बई

3 कृषि में हल से जुताई के प्रमाण किस स्थल से प्राप्त हुए हैं?(पृ.सं.-3)

लोथल
बनवाली
कालीबंगन
धौलावीरा

4 निम्नलिखित में से कौन एक औपनिवेशिक इतिहासकार नहीं है? (पृ.सं.-7)

जूडिथ ब्राउन
ए. एल. बाराम
अनिल सील
वी. ए. स्मिथ

5 तुर्की में धर्मतानिक राज्य को मुस्तफा कमाल पाशा ने किस वर्ष में समाप्त किया था? (पृ.सं.-8)

1927 ई.
1930 ई.
1925 ई.
1937 ई.

6 निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित है? (पृ.सं.-10)

कछवाहा- बूंदी
हाड़ा- जोधपुर
राठौर- आमेर
सिसोदिया- उदयपुर

7 निम्न में से कौन-सा सूबा जहाँगीर के काल में बना था? (पृ.सं.-10)

उड़ीसा
कश्मीर
सिन्ध
बीजापुर

8 शिवाजी द्वारा प्राप्त किये किस निम्न क़िले पर उन्होंने रायगढ़ का क़िला बनाया, जो भविष्य में उनकी राजधानी बनी? (पृ.सं.-10)

तोरन
जनजीरा
सूपा
पुरन्दर

9 निम्नलिखित लेखकों में से कौन समकालीन समाज की बुराइयों पर अपने व्यंग्यों के लिए प्रसिद्ध है? (पृ.सं.-9)

बिल्हण
क्षेमेन्द्र
राजशेखर

10 कुषाण काल के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सत्य है? (पृ.सं.-4)

रजत मुद्राओं का अधिकाधिक प्रचलन
गान्धार कला-शैली का विकसित होना

11 निम्नलिखित में से एक मौखिक सबूत नहीं है? (पृ.सं.-8)

साक्षात्कार
घटनाओं का टेपरिकॉर्ड
व्यक्तियों के निजी संग्रह
बल प्रयोग तरीकों से मौखिक सबूत निकलवाना

12 किस हड़प्पा स्थल से सूती कपड़े का एक खंड प्राप्त हुआ? (पृ.सं.-9)

बनावली
हड़प्पा
लोथल
मोहनजोदड़ो

13 मुग़ल स्थापत्य एक अच्छा मिश्रण था-(पृ.सं.-10)

तुर्की और फ़ारसी कला का
तुर्की और अफ़ग़ान कला का
फ़ारसी और भारतीय कला का

14 अकबर को कौन-सा वाद्य बजाने वाले की ख्याति प्राप्त है? (पृ.सं.-10)

वीणा
पखावज
नक्कारा

15 निम्नलिखित में से किसने 'आर्य महिला सभा' की स्थापना की थी? (पृ.सं.-11)

राजकुमारी अमृत कौर
दुर्गाबाई देशमुख
नेलीसेन गुप्ता
पंडित रमाबाई