राजस्थान के लोकदेवता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चित्र:राजस्थान के लोकदेवता
राजस्थान के लोकदेवता लिंक पर क्लिक करके चित्र अपलोड करें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

आपको नया पन्ना बनाने के लिए यह आधार दिया गया है

रामदेवजी

- राजस्थान में रामदेवजी को बहुत अधिक पूजा जाता है। गरीबों के रखवाले रामदेव जी का अवतार ही भक्तों के संकट हरने के लिए ही हुआ था। राजस्थान में जोतपुर के पास रामदेवरा नामक स्थान है। जहाँ प्रतिवर्ष रामदेव जंयती पर विशाल मेला लगता है। दूर-दूर से भक्त इस दिन रामदेवरा पहुँचते है। कई लोग तो नंगे पैर चलकर रामदेवरा जाते है। रुणिचा, नवलगढ़


जाम्भोजी

- जाम्भोजी का जन्म नागौर जिले के पीपासर ग्राम मे विक्रम सम्वत १५०८ मे हुआ था

सुरापुर, जांगला

गोगाजी

- एकता व सांप्रदायिक सद़भावना का प्रतीक धार्मिक पर्व गोगामेडी (राजस्थान) में गोगाजी की समाधि स्थल पर मेला लाखों भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। गोगामेडी

जीणमाता

- जयपुर बीकानेर मार्ग पर सीकर से 11 कि.मी. दूर गोरिया से जीण माता मंदिर केलिए मार्ग है | सीकर

शाकम्भरी माता

सांभर

सीमल माता

बसंतगढ़ , सिरोही

हर्षनाथ जी

सीकर

केसरिया जी

धुवेल (उदयपुर)

मल्लीनाथ जी

तिलवाडा

शिला देवी

आमेर

कैला देवी

करौली

ज्वाला देवी

जोबनेर

कल्ला देवी

सिवाना

तेजा जी

परबतसर, मोठपुर

पाबूजी

कोलुमंड

खैरतल जी

अलवर

करणी माता

देशनोक (बीकानेर)

राजेश्वरी माता

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख