नसरत शाह तुग़लक़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 11 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "ई0" to "ई॰")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

नसरत शाह तुग़लक वंश का आठवाँ सुल्तान था। वह सुल्तान फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ का पौत्र था। उसे जनवरी 1395 ई॰ में गद्दी पर बैठाया गया किन्तु तीन या चार ही वर्ष नाम मात्र का शासक रहने के उपरान्त उसकी हत्या कर दी गई। अपने शासन काल में वह फ़िरोज़ाबाद में दरबार लगाता था, जबकि उसका प्रतिद्वन्द्वी और चचेरा भाई महमूद तुग़लक पुरानी दिल्ली में शासन करता था। उसकी मृत्यु से महमूद तुग़लक, तुग़लक वंश का एकमात्र निर्विरोध प्रतिनिधि रह गया।