1 श्रीराम की सेना के दो अभियंता वानरों के नाम क्या थे?(पृ.सं.-11
2 लंका के उस प्रसिद्ध वैद्य का क्या नाम था, जिसे लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमान लंका से उठा लाये?(पृ.सं.-11
3 राजा जनक का मूल नाम क्या था?(पृ.सं.-11
4 'वाल्मीकि रामायण' की रचना जिस छन्द में हुई, उसका नाम क्या है?(पृ.सं.-12
5 अवधी भाषा में रचित रामायण का क्या नाम है?(पृ.सं.-14
6 उस गुप्तचर का क्या नाम था, जिसके कहने पर श्रीराम ने सीता का परित्याग कर दिया?(पृ.सं.-12
7 कैकेयी की उस दासी का नाम क्या था, जो मायके से ही उसके साथ अयोध्या रहने आई थी?(पृ.सं.-12
8 उस तीर्थ का क्या नाम था, जिसमें डुबकी लगाकर श्रीराम ने परमधाम को प्रस्थान किया?(पृ.सं.-12
9 महर्षि विश्वामित्र का क्षत्रिय दशा का क्या नाम था?(पृ.सं.-12
10 बालि और सुग्रीव जिस वानर से उत्पन्न हुए थे, उसका नाम क्या था?(पृ.सं.-12
11 महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था?(पृ.सं.-14
12 रामायण जिस युग से सम्बन्धित है, उसका क्या नाम है?(पृ.सं.-13
13 समुद्र मंथन से जो अश्व निकला था, उसका क्या नाम था?(पृ.सं.-13
14 श्रीराम ने जिन वृक्षों की ओट से वानरराज बालि को मारा, उनका क्या नाम था?(पृ.सं.-13
15 समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था?(पृ.सं.-15