अमरीका ने हिंद को, नहीं दिए हथियार, ऐसी झूठी बात क्यों, कहते हो बेकार ? कहते हो बेकार, दृश्य देखा जन-जन ने, मियाँ नियामी की मार्फत भेजे निक्सन ने। नीची नज़र किए सब सैनिक खड़े अभागे, ढेर लगा था जनरल मानिकशा के आगे।