काका की फुलझड़ियाँ -काका हाथरसी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 13 जून 2013 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
काका की फुलझड़ियाँ -काका हाथरसी
'काका की फुलझड़ियाँ' आवरण पृष्ठ
'काका की फुलझड़ियाँ' आवरण पृष्ठ
कवि काका हाथरसी
मूल शीर्षक 'काका की फुलझड़ियाँ'
प्रकाशक डायमंड पॉकेट बुक्स
ISBN 81-7182-413-7
देश भारत
भाषा हिन्दी
शैली हास्य
विशेष सन 1965 में पहली बार प्रकाशित इस संकलन की तीन लाख से भी अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं।

काका की फुलझड़ियाँ शीर्षक वाली पुस्तक में प्रसिद्ध हास्य कवि काका हाथरसी की कविताएँ संकलित हैं। ये हास्‍य-कविताएँ, कवि सम्‍मेलनों और काव्‍य-गोष्ठियों में हजारों-लाखों श्रोताओं को गुदगुदा चुकी हैं। सन 1965 में पहली बार प्रकाशित इस संकलन की तीन लाख से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं।

काका हाथरसी ने हास्‍य को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया था। वे आजीवन इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। अपने जीवन काल में उन्‍होंने कितने उदास चेहरों को मुस्‍काने बाँटीं, यह ठीक-ठीक बता पाना मुश्किल है। उनकी रचनाएँ सचमुच फुलझड़ियों के समान हैं, जो पढ़ने वालों के मन को हास्‍य के उजाले से भर जातीं हैं।[1]

'हास्य और व्यंग्य, जीवन के अंग।'
'हँसी मन की गाँठें आसानी से खोल देती है।'
'उल्लास और हँसी का नाम ही जवानी है।'
'हँस-मुख स्वभाव दीर्घायु का चिह्न है।'


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. काका की फुलझड़ियाँ (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 13 जून, 2013।

संबंधित लेख