19 फ़रवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 19 फ़रवरी वर्ष का 50 वाँ दिन है। साल मे अभी और 315 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 316 दिन)

19 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2010- बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव फुलवरिया कोड़ासी में माओवादियों ने हमला बोलकर ग्यारह लोगों को मार डाला, आधे दर्जन लोगों को घायल कर दिया तथा लगभग दो दर्जन घरों को आग लगा दी र दो घरों को डायनामाइट से उड़ा दिया।

19 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति

  • 1543- आज के दिन छ्त्रपति शिवाजी का जन्म हुआ |

19 फ़रवरी को हुए निधन

  • 2010- निर्मल पांडे, फिल्म अभिनेता (वन टू का फोर)

19 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख