मदन महल
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
![]() |
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
आपको नया पन्ना बनाने के लिए यह आधार दिया गया है
इतिहास
कलचुरी काल के बाद जबलपुर मे गोन्ड शासकों का दौर आया ।
उस समय गढ़ा गोन्ड राज्य की राजधानी हुआ करता था । जो की गोन्ड शासक मदन शाह के द्वारा स्थापित की गयी थी, उसके बाद राजा सन्ग्राम शाह ने 52 गढ़ स्थापित किये । मदन महल की स्थापना गोन्ड शासक मदन शाह ने कि थी । फिर राजा दलपत शाह और रानी दुर्गावती ने राजधानी गढ़ा की कमान सम्भाली । आज भी यह किला रानी दुर्गावती के किले के नाम से ही जाना जाता है ।
कैसे पहुंचे
जबलपुर से 7 किलोमीटर की दूरी पर जबलपुर नागपुर हाईवे पर स्थित मदन महल किला गोन्ड साम्राज्य कि गाथा का बखान कर रहा है ।
मदन महल पहुंचने के लिये निकटतम रेल्वे स्टेशन है "मदन महल" जो कि जबलपुर मुख्य स्टेशन का ही उपस्टेशन है । बस स्टैन्ड से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी के लिये बस, टैक्सी, आटो रिक्शा आसानी से मिल जाते है । किले तक पहुंचने के लिये कुछ सीढीयाँ चढ़नी होती हैं ।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख