लक्ष्मीनारायण मंदिर भोपाल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 26 जून 2010 का अवतरण ('लक्ष्मीनारायण मंदिर मध्य प्रदेश के भोपाल शहर मे स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

लक्ष्मीनारायण मंदिर मध्य प्रदेश के भोपाल शहर मे स्थित है। लक्ष्मीनारायण मंदिर की स्थापना 1960 में देश के प्रमुख औद्योगिक बिड़ला परिवार द्वारा की गई थी। लक्ष्मीनारायण मंदिर भोपाल में बिरला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। लक्ष्मीनारायण मंदिर सबसे ऊँची पहाड़ी अरेरा पहाडियों पर नये विधान सभा भवन मार्ग के निकट बनी झील के दक्षिण में स्थित है। लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर प्रवेश द्वार के दोनों तरफ संगमरमर से बने मंदिरों में शिव और हनुमान की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित है। लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रवेश हेतु अर्धमंडप, महामण्डप, परिक्रमापथ तथा गर्भगृह है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान नारायण और उनकी पत्नी लक्ष्मी की समभंग मुद्रा में मोहक मूर्ति भावाव्यक्ति के साथ स्थापित है। मुख्य गर्भगृह के दोनों ओर भगवान शिव तथा दुर्गा के छोटे मंदिर है। मंडप, महामंडप और परिक्रमापथ की दीवारों पर वेद, गीता, रामायण, महाभारत और पुराण आदि के श्लोक लिखे हुऐ है। लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट एक संग्रहालय बना हुआ है जिसमें मध्‍य प्रदेश के रायसेन, सेहोर, मंदसौर और सहदोल आदि जगहों से लाई गईं मूर्तियाँ रखी गईं हैं। यहाँ शिव, विष्‍णु और अन्‍य अवतारों की पत्‍थर की मूर्तियाँ स्थापित हैं।