कौसानीउत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा ज़िले से 53 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। यह भारत का ख़ूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्थल है। कौसानी हिमालय की ख़ूबसूरती के दर्शन कराता पिंगनाथ चोटी पर बसा है। यहाँ से बर्फ़ से ढ़के नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बडा भव्य दिखाई देता है। कोसी नदी और गोमती नदी के बीच बसे कौसानी को महात्मा गाँधी ने 'भारत का स्विट्जरलैंड' कहा था। यहाँ के ख़ूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे, खेल और धार्मिक स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ... और पढ़ें