4 मार्च
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 4 मार्च वर्ष का 63 वाँ (लीप वर्ष में यह 64 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 302 दिन शेष हैं।
4 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1931 - ब्रिटिश वायसराय, गवरनोर-जनरल एडवर्ड फ्रेदेरिक्क लिन्द्ले वुड और मोहनदास करमचंद गाँधी जी (महात्मा गाँधी) में भेंट | राजनैतिक कैदियों की रिहाई और नमक के सर्वजन उपयोग की छूट को लेकर मंत्रणा और इकरारनामे की घोषणा |
4 मार्च को जन्मे व्यक्ति
- 1922 - दीना पाठक, प्रसिद्ध गुजराती रंगमंच और फिल्म अभिनेत्री
4 मार्च को हुए निधन
- 2002 - दीना पाठक, प्रसिद्ध गुजराती रंगमंच और फिल्म अभिनेत्री
4 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख