जयपुर वर्तमान राजस्थान राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा नगर है। जयपुर की नींव कछवाहा शासक सवाई जयसिंह के द्वारा रखी गयी थी। जयपुर, सूखी झील के मैदान में बसा है जिसके तीन ओर की पहाड़ियों की चोटी पर पुराने क़िले हैं। यह बड़ा सुनियोजित नगर है। बाज़ार सीधी सड़कों के दोनों ओर हैं और इनके भवनों का निर्माण भी एक ही आकार-प्रकार का है। नगर के चारों ओर चौड़ी और ऊँची दीवार है, जिसमें सात द्वार हैं। यहाँ के भवनों के निर्माण में गुलाबी रंग के पत्थरों का उपयोग किया गया है, इसलिए इसे 'गुलाबी शहर' भी कहा जाता है। ... और पढ़ें