सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/अभ्यास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 ‘ग्रीष्मकालीन त्योहार’ (Summer Festival) राजस्थान में कहाँ मनाया जाता है?(राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-876;प्रश्न-191

जयपुर
जोधपुर
पुष्कर
माउण्ट आबू

2 ‘राजस्थान राज्य खनन विकास निगम’ प्रमुखत: किन खनिजों के उत्पादन व विपणन को देखता है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-870;प्रश्न-83

लाइमस्टोन, रॉकफ़ॉस्फ़ेट व जिप्सम
कच्चा लोहा, लाइमस्टोन व लिग्नाइट
अभ्रक, लाइमस्टोन व जिप्सम
ताँबा, अभ्रक व कोयला

3 “मैं पतिज्ञा कर चुका हूँ कि अंग्रेज़ों को भारत से निकाल कर दम लूँगा”। निम्न में से यह कथन किसका है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-861;प्रश्न-299

विजयसिंह पार्थिक
स्वमी कुमारानंद
अर्जुनलाल सेठी
दामोदर दास राठी

4 मुस्लिम संत ख़्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?(राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-38

बाड़मेर
जैसलमेर
बीकानेर
अजमेर

5 राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का प्रतिशत योगदान कितना है?(राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-789;प्रश्न-02

19
42
27
9

6 राजस्थान के 13 नदी बेसिनों में उपलब्ध कुल सतही जल है-(राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-01

15.86 मिलियन एकड़ फ़ीट
11.29 मिलियन एकड़ फ़ीट
22.70 मिलियन एकड़ फ़ीट
8.42 मिलियन एकड़ फ़ीट

7 खनिजों के भण्डार की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-809;प्रश्न-01

पहला
दूसरा
पाँचवाँ
सातवाँ

8 बूँदीनगर की स्थापना निम्न में से किसके द्वारा की गई थी? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-46

राजा कल्याण चांद
राजदेवी जी
महाराज सुजान सिंह
उमेद सिंह

9 ‘सहकारी अधिनियम’ राजस्थान में कब प्रभाव में आया? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-819;प्रश्न-01

2 दिसम्बर, 1948
25 नवम्बर, 1953
2 अक्टूबर, 1958
2 अक्टूबर, 1965

10 राजस्थान का सबसे प्राचीन एवं संगठित उद्योग निम्न में से कौन-सा है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-820;प्रश्न-01

सीमेण्ट उद्योग
जस्ता उद्योग
सूती वस्त्र उद्योग
ताँबा उद्योग

11 आर्थिक विकास की दृष्टि राजस्थान के प्राकृतिक साधनों की स्थिति पर कौन-सा कथन लागू होता है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-876;प्रश्न-192

सभी प्राकृतिक साधन अपर्याप्तहैं
कुछ साधन पर्याप्त हैं और कुछ का अभाव है
कृषि के लिए भूमि की कोई कमी नहीं है
औद्योगिक विकास के लिए सभी साधन विद्यमान हैं

12 निम्न में से कौन-सा राजस्थान का ‘टेक्सटाइल सिटी’ है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-870;प्रश्न-84

कोटा
भीलवाड़ा
गंगानगर
जयपुर

13 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-861;प्रश्न-301

गंगा कचहरी – बीकानेर
कचहरी कलां – भरतपुर
भवानी नाट्यशाला – झालावाड़
जगमंदिर – चित्तौड़गढ़

14 गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर की स्थापना किस शासक के द्वारा की गई थी? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-39

जयसिंह द्वितीय
जोधासिंह
उदयसिंह
जयसिंह प्रथम

15 राजस्थान की कुल पशु सम्पदा में किस पशु की संख्या सबसे अधिक है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-789;प्रश्न-03

भेड़
भैंस
बकरी
गाय

16 राजस्थान में कुल कृषित क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-02

40 प्रतिशत
30 प्रतिशत
19 प्रतिशत
60 प्रतिशत

17 भारत में खनिजों की सबसे अधिक खानें किस राज्य में हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-02

बिहार
मध्य प्रदेश
राजस्थान
गुजरात

18 राजस्थान की कितने प्रतिशत आबादी कृषि एवं पशुपालन पर अपने जीवन-यापन के लिए निर्भर करती है? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-48

67 प्रतिशत
70 प्रतिशत
75 प्रतिशत
80 प्रतिशत

19 राजस्थान में सहकारी ऋण सुविधाएँ किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-819;प्रश्न-03

सहकारी बैंक द्वारा
भूमि विकास बैंक द्वारा
शहरी सहकारी बैंक द्वारा
उपरोक्त सभी

20 ग्रामीण जनसंख्या को रोज़गार उपलब्ध कराने वाला राजस्थान का प्रमुख निर्माण उद्योग कौन-सा है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-820;प्रश्न-02

ग्वारडम पाउडर उद्योग
वनस्पति घी एवं तेल उद्योग
सूती वस्त्र उद्योग
सीमेण्ट उद्योग

21 राजस्थान में बेरोज़गारी का प्रमुख कारण क्या है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-876;प्रश्न-193

राज्य का अल्प विकास
बड़े उद्योगों के विकास पर अधिक जोर
ग्रामीण उद्योगों का ह्रास
दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली

22 राजस्थान में कहाँ ‘ऑटो-एन्सिलरी’ स्थापित करने की योजना है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-870;प्रश्न-85

कोटा
अजमेर
भिवाड़ी व जयपुर
बीकानेर व राजसमन्द

23 लोहागढ़ के नाम से कौन-सा क़िला प्रसिद्ध है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-861;प्रश्न-303

भरत का क़िला
आमेर का क़िला
रणथम्भौर का क़िला
चित्तौड़गढ़ का क़िला

24 आबू में दिलवाड़ा पर स्थित प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा किसकी पूजा अर्चना की जाती है? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-40

शिव के चरण के अंगूठे की
शिव के त्रिशूल की
शिव के वाहन नंदी की
शिवलिंग की

25 राजस्थान में पशु सम्पदा का घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर कितना है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-789;प्रश्न-04

110
129
160
159

26 निम्नलिखित में से ‘माही बजाज सागर परियोजना’ से जुड़े हुए राज्य कौन-से हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-03

राजस्थान-मध्य प्रदेश
राजस्थान-उत्तर प्रदेश
राजस्थान-हरियाणा
राजस्थान-गुजरात

27 निम्नलिखित खनिज एवं उनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखने वाले युग्म में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-05

फ़ेल्सपार – अजमेर
फ़्लु-ओराइट – जालौर
गारनेट – टोंक
जिप्सम – बीकानेर

28 राजस्थान का निम्न में से कौन-सा ज़िला पंजाब का सीमावर्ती ज़िला है? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-49

भरतपुर
गंगानगर
धौलपुर
करौली

29 ‘सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण संयंत्र’ और ‘पशु आहार संयंत्र’ कहाँ स्थित हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-819;प्रश्न-04

झोटवाड़ा, जयपु
आबूरोड, सिरोही
माण्डलगढ़, भीलवाड़ा
अनूपगढ़, गंगानगर

30 वृहद आकार की सबसे अधिक औद्योगिक इकाइयाँ किस ज़िले में हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-820;प्रश्न-03

जयपुर
उदयपुर
कोटा
अजमेर

31 राजस्थान में सर्वाधिक रोज़गार के अवसर किस क्षेत्र में हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-876;प्रश्न-194

कृषिगत क्षेत्र
पशुपालन
खनन उद्योग
ग्रामीण विकास के विभिन्न क्षेत्रों में

32 राजस्थान में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क’ कहाँ विकसित किया गया है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-870;प्रश्न-86

सीतापुरा, जयपुर
भिवाड़ी
कोटा
कूकस, जयपुर

33 निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-861;प्रश्न-302

देवरा बावड़ी मंदिर – चित्तौड़गढ़
अमर सागर जैन मंदिर – जैसलमेर
एक थम्बिया महल – डूंगरपुर
सरदार क्लॉक टावर – उदयपुर

34 हिन्दी की प्रसिद्ध कवियित्री मीराबाई किस रियासत के राजवंश की पुत्रवधु थीं? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-41

नागौर
अजमेर
उदयपुर
जयपुर

35 राजस्थान की कुल सम्पदा में गाय-बैल का सर्वाधिक प्रतिशत किस ज़िले में है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-789;प्रश्न-05

उदयपुर
कोटा
बारां
भीलवाड़ा

36 राजस्थान में ‘माही परियोजना’ द्वारा सिंचाई से लाभान्वित ज़िले कौन-से हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-04

डूंगरपुर-उदयपुर
बाँसवाड़ा-उदयपुर
बाँसवाड़ा-चित्तौड़गढ़
बाँसवाड़ा-डूंगरपुर

37 राजस्थान में ‘खनिज विकास निगम’ की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना’ में की गई? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-06

पाँचवीं
सातवीं
आठवीं
तीसरी

38 निम्न में से राजस्थान का कौन-सा ज़िला पूर्वी मैदान क्षेत्र के अंतर्गत आता है? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-133;प्रश्न-50

जैसलमेर
जयपुर
अजमेर
अलवर

39 ‘राजफैड’ द्वारा संचालित ‘ईसबगोल संयंत्र’ राजस्थान में कहाँ स्थित है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-819;प्रश्न-05

आबूरोड
तबीजी
नदबई
झोटवाड़ा

40 राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का प्रमुख केंद्र कौन-सा है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-820;प्रश्न-06

जैसलमेर
अलवर
कोटा
बीकानेर