सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/4

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 निम्न में से कौन-सा कथन गिरती हुई वस्तुओं के सम्बंध में सत्य नहीं है?(यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/311;प्रश्न-02

विरामावस्था से प्रारम्भ होकर गिरती हुई वस्तु द्वारा प्राप्त वेग, गिरने में लगे समय के अनुक्रमानुपाती होता है
निर्वात में, विरामावस्था होकर सभी वस्तुएँ एक ही वेग से गिरती हैं
विरमावस्था से प्रारम्भ होकर, गिरती हुई वस्तु द्वारा तय की गई दूरी, गिरने में लगे समय के धन के अनुक्रमानुपाती होती है
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं

2 यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/315;प्रश्न-78

3 मीटर/सेकेण्ड
4 मीटर/सेकेण्ड
2 मीटर/सेकेण्ड
8 मीटर/सेकेण्ड

3 हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए ‘नोबल पुरस्कार’ मिला था? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/338;प्रश्न-12

आनुवंशिक कोड
हार्मोन
इम्यूनोलॉजी
जीन संश्लेषण

4 कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-440;प्रश्न-01

सी. वी. रमन
होमी जहाँगीर भाभा
एस. चंद्रशेखर
हरगोविंद खुराना

5 स्थायी चुम्बक निम्न में से किस पदार्थ के बनाये जाते हैं? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-434;प्रश्न-01

इस्पात
नर्म लोहा
ताँबा
एलुमिनियम

6 निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होती है? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-423;प्रश्न-73

0 डिग्री सेंटीग्रेड पर वायु में
100 डिग्री सेंटीग्रेड पर वायु में
जल में
लकड़ी में

7 गर्मियों में सफ़ेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि-(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-420;प्रश्न-156

ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं
ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को प्रसारित कर देते हैं
ये पसीना सोख लेते हैं
ये आँखों को शीतलता प्रदान करते हैं

8 मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषक जो मानसिक रोग पैदा करता है, वह है-(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-506;प्रश्न-02

NO2
SO2
Pb
Hg

9 एस्कैरिस कहाँ पाया जाता है?(यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/345;प्रश्न-174

पशुओं की आँत में
मनुष्य के रक्त में
सुअर की पेशियों में
मनुष्य की आँत में

10 इकोसिस्टम में खाद्य शृंखला का निम्न में से सही क्रम क्या है? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/352;प्रश्न-371

अपघटक-पौधे-शाकाहारी-मांसाहारी
पौधे-शाकाहारी-मांसाहारी-अपघटक
शाकाहारी-मांसाहारी-अपघटक-पौधे
मांसाहारी-अपघटक-पौधे-शाकाहारी

11 हाइग्रोमीटर से क्या नापा जाता है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/311;प्रश्न-01

ध्वनि की तीव्रता
वायु की आर्द्रता
जल का घनत्व
विद्युत धारा

12 कार तथा ट्रक में ड्राइवर की सीट के बगल में लगा दर्पण होता है-(यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/315;प्रश्न-79

उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
समतल दर्पण
इनमें से कोई नहीं

13 निम्न में से कौन-सा एक परजीवी ‘अफ़्रीकन निद्रा रोग’ या ‘गैम्वीयेयन्स ज्वार’ उत्पन्न करता है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/338;प्रश्न-13

एंट अमीबा
ट्रिपैनोसोमा
ट्राइकोमोनास टीनैवन्स
लैशमानिया

14 निम्नलिखित में से न्यूट्रॉन की खोज करने वाला कौन था? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-440;प्रश्न-02

रदरफ़ोर्ड
चैडविक
थॉमसन
न्यूटन

15 निम्न में से किस पदार्थ से अस्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-434;प्रश्न-02

इस्पात
नर्म लोहा
ताँबा
चाँदी

16 ध्वनि के स्रोत व परावर्ती सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे की प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-423;प्रश्न-74

10 मीटर
17 मीटर
24 मीटर
30 मीटर

17 थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो-(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-420;प्रश्न-158

ऊष्मा मापता है
तापक्रम मापता है
किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
किसी निकाय का दाब स्वनियंत्रित करता है

18 कार्बन मोनो ऑक्साइड एक प्रदूषक है, क्योंकि वह-(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-506;प्रश्न-03

ऑक्सीजन से संयोग करती है
ग्लायकोलिसिस का संदमन करती है
तंत्रिकाओं को निष्क्रिय करती है
हीमोग्लोबिन से संयोग करती है

19 निम्नलिखित में से कौन ‘हाथी-पग रोग’ (एलिफ़ेंटायसिस) का कारण है? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/345;प्रश्न-175

विषाणु
एन्साइलोस्टोमा
जीवाणु
वाचेरिया (फ़ाइलेरिया)

20 पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में ग्रहण करते हैं? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/353;प्रश्न-372

नाइट्रोजन गैस
नाइट्राइट
नाइट्रेट
अमोनिया

21 एक नैनो सेकेण्ड में कितने सेकेण्ड होते हैं? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/311;प्रश्न-04

10‌‌-6 सेकेण्ड
10+9 सेकेण्ड
10-3 सेकेण्ड
10-9 सेकेण्ड

22 धरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट क्या प्रदर्शित करता है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/315;प्रश्न-80

प्रभावी वोल्टेज
औसत वोल्टेज
शीर्ष वोल्टेज
स्थिर वोल्टेज

23 एक पादप कोशिका जंतु कोशिका से किसकी अनुपस्थिति से भिन्न होती है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/338;प्रश्न-15

सैन्ट्रियोल्स (तारक केंद्रों की)
राइबोसोम्स की
माइटोकॉण्ड्रिया की
केंद्रक की

24 निम्न में से कौन रडार के आविष्कारक थे? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-440;प्रश्न-04

जे. एच. वान टैसेल
बिल्हेल्म के. रॉन्टजन
पी. टी. फ़ार्न्सवर्थ
टेलर एवं यंग

25 विद्युत चुम्बक नर्म लोहे से क्यों बनाये जाते हैं?(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-434;प्रश्न-03

कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता के कारण
अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारण क्षमता के कारण
अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण
कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण

26 लगभग 20 डिग्री सेंटीग्रेड के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-423;प्रश्न-75

हवा
ग्रेनाइट
जल
लोहा

27 निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-420;प्रश्न-159

एयर कन्डीशनर और एयर कूलर दोनों तापक्रम नियंत्रित करते हैं
एयर कन्डीशनर तथा एयर कूलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते हैं
एयर कन्डीशनर आर्द्रता नियंत्रित करता है, परंतु एयर कूलर आर्द्रता नियंत्रित नहीं करता है
दोनों वायु की गति नियंत्रित करते हैं

28 निम्न में से कौन-सा मुख्य वायु प्रदूषक है(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-506;प्रश्न-04

CO
CO2
N2
CH4

29 तिलचट्टे के रुधिर में श्वसन वर्णक नहीं होता। इसका तात्पर्यहै-(यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/345;प्रश्न-177

ऑक्सीजन अन्त:कोशीय नलिकाओं द्वारा सीधी ऊतकों में चली जाती है
हीमोग्लोबिन थोड़ी मात्रा में होता है
ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है
ऑक्सीजन विसरण द्वारा सीधी ऊतकों में चली जाती है

30 दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/353;प्रश्न-374

बैक्टीरिया द्वारा
कवक द्वारा
विटामिन द्वारा
हार्मोन द्वारा

31 ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/311;प्रश्न-05

न्यूटन
कैप्लर
गैलिलियो
कॉपरनिकस

32 विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/315;प्रश्न-83

विद्युत परिपथ की रक्षा करना
विद्युत धारा को कम-ज़्यादा करना
विभवान्तर को नियंत्रित रखना
उपरोक्त सभी

33 जीवमण्डल की सबसे छोटी कोशिका कौन-सी है? (यूनीक सा. अध्ययन,भाग-3.,पृ.सं.-F/338;प्रश्न-16

प्लूरीनिमोनिया
एसीटेबुलेरिया
क्लौमिडोमोनस
अमीबा

34 गुरुत्वाकर्षण के नियमों का प्रतिपादन किसने किया था? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-440;प्रश्न-05

एडीसन
न्यूटन
फ़ैराडे
कॉपरनिकस

35 यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो-(ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-434;प्रश्न-04

दोनों भाग पृथक-पृथक चुम्बक बन जाते हैं
एक भाग चुम्बक तथा एक भाग अचुम्बक बन जाता है
एक भाग उत्तरी ध्रुव तथा एक भाग दक्षिणी ध्रुव बन जाता है
दोनों भाग अचुम्बकीय बन जाते हैं

36 डेसीबेल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-423;प्रश्न-76

रक्त में हीमोग्लोबिन
मूत्र में शक्कर
वातावरण में ध्वनि
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

37 शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-420;प्रश्न-162

दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अत: ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं
दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है
दो कमीजों के बीच वायु की परत ऊष्मारोधक का काम करती है
ऊष्मा का विकिरण नहीं होता है

38 मुम्बई और कोलकाता जैसे शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषक निम्न में से कौन-सा है? (ल्युसेन्ट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं.-506;प्रश्न-05

CO एवं SO2
हाइड्रोकार्बन्स
शैवालीय बीजाणु
ओजोन

39 लाख किससे प्राप्त होता है? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/345;प्रश्न-179

पेड़ों की छाल से
कीटों के अण्डाशय से
कीटों के मल पदार्थ से
कीटों के शरीर के स्रावण से

40 निम्न में से कौन-सा मानव हार्मोन नहीं है? (यूनीक सा.अध्ययन;भाग-3,पृ.सं.-F/353;प्रश्न-375

एड्रेनेलिन
इन्सुलिन
सेक्रेटीन
ऑक्जिन