प्रयोग:मीरा3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 जाति की उत्पत्ति का उल्लेख किस वेद के पुरुषसूक्त में किया गया है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-153,प्रश्न-70

अथर्ववेद
यजुर्वेद
सामवेद
ऋग्वेद

2 मार्क्स तथा वेब्लन के सामाजिक परिवर्तन के सिद्धांत क्या कहे जाते हैं?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-1174,प्रश्न-1

चक्रीय
लम्बवत
रेखीय
उदग्र

3 निम्न में से किसके अनुसार "जादू से धर्म की उत्पत्ति हुई"?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-191,प्रश्न-1

श्री निवास
मैलिनोवस्की
फ़्रेजर
एडवर्ड टायलर

4 जनांकिकीय संक्रमण से सिद्धांत में धीमी मृत्यु एवं धीमी जन्मदरों की अवस्था को कहा जाता है-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-229,प्रश्न-2

पूर्ववर्ती ह्रास अवस्था
उच्च संभावित विकास
संक्रमणशील विकास अवस्था
उपरोक्त में से कोई नहीं

5 लोगों के केन्द्रीय नगरों से पास-पड़ोस के क्षेत्र में लघु समुदायों में रहने के लिए चले जाने को कहा जाता है-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-263,प्रश्न-2

उपनगरीकरण
अल्पनगरीकरण
अतिनगरीकरण
ग्रामनगरीकरण

6 'विलेज-इंडिया' में सामाजिक परिवर्तन को स्पष्ट करने के लिए मेकिम-र्मेरियल ने 'सार्वभौमीकरण' की अवधारणा के विपरीत किस अवधारणा को प्रस्तुत किया है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-290,प्रश्न-1

स्थानीकरण
परंपरावादीकरण
संकीर्णतावादीकरण
उपोतीकरण

7 'शिक्षा' शब्द का अंग्रेज़ी रूपांतर है एजुकेशन (Education), यह शब्द मूलत:-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-318,प्रश्न-1

ग्रीक भाषा का शब्द है
लैटिन भाषा का शब्द है
रसियन भाषा का शब्द है
रोमन भाषा का शब्द है

8 आत्मसात की प्रक्रिया को हतोत्साहित करने वाली दशा कौन-सी है? (पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-332,प्रश्न-4

सहिष्णुता
संस्कृतिकरण
सामाजिक संपर्क
प्रभुत्व

9 निम्न में से भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार कौन-सा है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-149,प्रश्न-2

जाति
प्रजाति
वर्ग
उपर्युक्त सभी

10 निम्नलिखित में से प्रगति की विशेषता क्या है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-1174,प्रश्न-2

प्रगति वांछित उद्विकास है
प्रगति तुलनात्मक है
प्रगति स्वचालित नहीं होती है
उपरोक्त सभी

11 प्रतिस्पर्धा में जो चीज़ रहती है, वह संघर्ष में नहीं रहती?(यूजीसी,समाजशास्त्र,पृ.स.-191;प्रश्न-02

डरना
आगे बढ़ने की प्रवृत्ति
नियम की व्यवस्था
बदले की भावना

12 निम्न में से किसमें विश्वास व्यवस्था की शक्ति निहित है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-229,प्रश्न-3

कर्मकाण्ड
धर्मकर्म
शिष्टाचार
स्वीकारोक्ति

13 भारतीय संदर्भ में सामान्यत: 'नगरीय' का क्या अर्थ है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-263,प्रश्न-3

समुदाय जहाँ जनसंख्या का घनत्व निम्न हो तथा आधुनिक सुविधाओं का भोग होता हो
जनसंख्या आकार तथा घनत्व का प्रकार्य
अभिजात्य वर्ग का स्थिर निवास
व्यक्तियों का वर्ग जो उच्च शिक्षा के आधार पर जाना जाता है

14 अनेक सांस्कृतिक तथा संजाति समूहों के शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए समाजशास्त्रियों ने साधारणत: निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-290,प्रश्न-2

एकीकरण
सभामेलन
सांस्कृतिक बहुलवाद
आत्मसात्करण

15 'एजुकेशन' (Education) शब्द का प्रयोग-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-318,प्रश्न-2

'E' और Catum से हुआ है
Edu और Catum से हुआ है
Educate से हुआ है
इनमें से कोई नहीं

16 'कमाण्ड इकोनॉमी' की शब्दावली का तात्पर्य है-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-332,प्रश्न-5

उधार अर्थव्यवस्था
नियंत्रित अर्थव्यवस्था
मिश्रित अर्थव्यवस्था
मांग एवं पूर्ति अर्थव्यवस्था

17 निम्न में से कौन-सा स्तरीकरण का आधार है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-149,प्रश्न-3

असमानता
समानता
ऊंचाई में अंतर
शरीर का अंग

18 निम्नलिखित में से किसने प्रगति की नैतिक अवधारणा पर जोर दिया?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-175,प्रश्न-3

मैकाइवर
गिंसबर्ग
फ़ेरिस
जॉनसन

19 सामाजिक परिवर्तन निम्न में से किसमें नहीं आता है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-191,प्रश्न-3

क़ानून
परम्परा
शिक्षा
धर्म

20 सांस्कृतिक प्रतिस्थापन निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-229,प्रश्न-4

सांस्कृतिक निर्धारणवाद
सांस्कृतिक परिवर्तन
सांस्कृतिक विकल्प
सांस्कृतिक सापेक्षता

21 महानगर क्षेत्र है-

नगरों की समवेतता
वृहद पारिस्थितिकीय समुदाय का केंद्र
नगरीय क्षेत्र जिसमें बड़े स्तर पर उद्योग हों
राजधानी नगर

22 परसंस्कृति ग्रहण की निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या उपयुक्त है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-290,प्रश्न-3

दो संस्कृतियों के संपर्क में आने के परिणामस्वरूप वे एक-दूसरे से प्रभावित होती हैं
सभ्यता के प्रमुख केंद्रों से सांस्कृतिक विषयों तथा विशेषताओं का छोटे क्षेत्रों में प्रसार होता है
संस्थाएं तथा सांस्कृतिक प्रतिमान जो सार्वभौमिक रूप से सभी मानव समाजों में पाए जाते हैं
एक व्यक्ति जो दूसरे समूहों के सांस्कृतिक तत्वों को आत्मसात करता है

23 'शिक्षा' शब्द का निर्माण-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-318,प्रश्न-3

शिक्षित शब्द से हुआ है
शिक्षण शब्द से हुआ है
शिक्ष् धातु से हुआ है
शिक्षा शब्द स्वत: निर्मित शब्द है

24 'बेबलिन' है एक-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-332,प्रश्न-7

प्रौद्योगिक निर्धारणवादी
सांस्कृतिक निर्धारणवादी
आर्थिक निर्धारणवादी
भौगोलिक निर्धारणवादी

25 निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-149,प्रश्न-4

सम्प्रदाय
समुदाय
दासता
जाति व वर्ग

26 किस सामाजशास्त्री ने प्रगति के चौदह मापदंडों का उल्लेख किया है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-175,प्रश्न-4

ई. एस. बोगार्डस
ए. जे. टॉड
हॉब हाउस
चार्ल्स पेज

27 अपेक्षित और मनोवांछित परिवर्तन को क्या कहते हैं?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-191,प्रश्न-4

प्रगति
नियंत्रण
उद्विकास
उपरोक्त सभी

28 "संस्कृति आवश्यक रूप से मानवीय आवश्यकताओं का प्रतिपादन है"। संस्कृति की परिभाषा इस प्रकार किसने की है?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-229,प्रश्न-5

आर. रेड फ़ील्ड
आर. लिटंन
वी. मैलिनोवस्की
आर. ब्राउन

29 वे प्रदेश जिनमें अधिकतम साक्षरता दर पाई जाती है, स्थित हैं-(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-263,प्रश्न-5

भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
भारत के उप-हिमालयी क्षेत्र में
भारत के गंगा तटीय मैदान में
भारत के रेगिस्तानी क्षेत्र में

30 उस प्रक्रिया को जिसमें एक नृजातीय समूह अपनी विशिष्ट विशेषताओं को समाप्त कर अन्य सामाजिक खण्ड से अभेद्य हो जाता है, किस नाम से पुकारते हैं?(पुस्तक यू.जी.सी. समाज शास्त्र सा.ज्ञा.,पृ.सं.-290,प्रश्न-4

आत्मसात्करण
प्रसार
बहुसांस्कृतिवाद
बहुलवाद