विदेश मंत्रालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:57, 26 अप्रैल 2014 का अवतरण (''''विदेश मंत्रालय''' मुख्यतः साउथ ब्लॉक में अवस्थित ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

विदेश मंत्रालय मुख्यतः साउथ ब्लॉक में अवस्थित है जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय भी है। विदेश मंत्रालय के कुछ कार्यालय अकबर भवन, शास्त्री भवन, पटियाला हाउस तथा आई एस आई एल भवन में भी स्थित है।

भारतीय विदेश सेवा

भारतीय विदेश सेवा की बुनियाद, ब्रिटिश शासन के दौरान उस समय रखी गई जब ‘विदेशी यूरोपीय शक्‍तियों’ के साथ कार्य संचालन के लिए विदेश विभाग का सृजन किया गया था। वस्‍तुत: 13 सितंबर, 1783 को ईस्‍ट इंडिया कंपनी के निदेशक मंडल ने फोर्ट विलियम, कलकत्‍ता (अब कोलकाता) में एक ऐसे विभाग के सृजन हेतु संकल्‍प पारित किया जो वारेन हेस्टिंग्स प्रशासन पर अपने ‘गुप्‍त और राजनैतिक कार्य संचालन’ पर पड़ रहे दबाव को ‘कम करने में सहायक’ हो। तदुपरांत ‘भारतीय विदेश विभाग’ नामक इस विभाग ने ब्रिटिश हितों की रक्षा हेतु, जहां आवश्‍यक ‘हुआ’ राजनयिक प्रतिनिधित्‍व का विस्‍तार किया। 1843 में गवर्नर जनरल एलनबारो ने प्रशासनिक सुधार किया जिसके तहत सरकार के सचिवालय को चार विभागों विदेश, गृह, वित्‍त और सैन्‍य में व्‍यवस्‍थित किया गया। प्रत्‍येक विभाग का अध्‍यक्ष, सचिव स्‍तर का अधिकारी था। विदेश विभाग के सचिव को ‘सरकार के विदेशी और आंतरिक राजनयिक संबंधों के बारे में हर प्रकार का पत्राचार करने’ का कार्य सौंपा गया था।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख