कुर्द जाति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:48, 13 जून 2014 का अवतरण (''''कुर्द जाति''' के लोग विस्तृत रूप से कुर्दिस्तान के ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कुर्द जाति के लोग विस्तृत रूप से कुर्दिस्तान के निवासी है। कुर्द कट्टर सुन्नी मुस्लिम, योद्धा, कुशल घुड़सवार बंजारा जाति के लोग हैं।

  • इस जाति के लोग तुर्की के दक्षिण-पूर्व में, सीरिया के उत्तर-पूर्व में और ईरान तथा इराक के पश्चिमी इलाकों में भी रहते हैं।
  • तुर्की में रहने वाले कुर्द जाति के लोग तीन दशकों तक अपनी मातृभाषा खुलकर बोल नहीं सकते थे।
  • विभिन्न आंकड़ों के अनुसार तुर्की में लगभग 1,5 करोड़ कुर्द लोग रहते हैं, जो कि इस देश की आबादी के 20 प्रतिशत हिस्से के बराबर हैं।
  • कुर्द लोग गर्मी में पशुओं के साथ पहाड़ी चरागाहों पर चले जाते हैं, जबकि जाड़े में घाटियों में रहते है।
  • इनके खेमे गारे, मिट्टी, ईंट और लकड़ी के बने होते हैं। कुर्दी लोगों का अतिथि सत्कार काफ़ी प्रसिद्ध है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख