मिथिला शक्तिपीठ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अम्बाजी एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- अम्बाजी (बहुविकल्पी)
मिथिला शक्तिपीठ
मिथिला शक्तिपीठ
मिथिला शक्तिपीठ
वर्णन 'मिथिला शक्तिपीठ' भारतवर्ष के अज्ञात 108 एवं ज्ञात 51 पीठों में से एक है। इसका हिन्दू धर्म में बड़ा ही महत्त्व है।
स्थान मिथिला शक्तिपीठ तीन स्थानों पर माना जाता है- 'उग्रतारा मंदिर' (सहरसा, बिहार), 'जयमंगला देवी मंदिर' (समस्तीपुर, बिहार), वनदुर्गा मंदिर' (जनकपुर, नेपाल)
देवी-देवता देवी 'उमा' या 'महादेवी' तथा भैरव 'महोदर'।
संबंधित लेख शक्तिपीठ, सती
पौराणिक मान्यता मान्यतानुसार यह माना जाता है कि इस स्थान पर देवी सती के वाम स्कंध का निपात हुआ था।

मिथिला शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है। हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आये। ये अत्यंत पावन तीर्थस्थान कहलाया। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए हैं। देवीपुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन है।

  • मिथिला शक्तिपीठ के निश्चित स्थान को लेकर अनेक मत-मतान्तर हैं।
  • बिहार के मिथिला में अनेक देवी मंदिरों को शक्तिपीठ माना जाता है। यहाँ सती के वाम स्कंध का निपात हुआ था।
  • मतांतर से तीन विभिन्न स्थानों को शक्तिपीठ माना जाता है, जहाँ वाम स्कंध निपात की मान्यता है-
  1. एक है जनकपुर (नेपाल) से 15 किलोमीटर पूर्व की ओर मधुबनी के उत्तर पश्चिम में 'उच्चैठ' नामक स्थान का 'वनदुर्गा मंदिर'।
  2. दूसरा सहरसा स्टेशन के पास स्थित 'उग्रतारा मंदिर'।
  3. तीसरा समस्तीपुर से पूर्व (61 किलोमीटर दूर) सलौना रेलवे स्टेशन से नौ किलोमीटर आगे 'जयमंगला देवी मंदिर'।
  • इस शक्तिपीठ की शक्ति 'उमा' या 'महादेवी' तथा 'भैरव 'महोदर' हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख