मूल मात्रक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 8 अगस्त 2010 का अवतरण ('मूल मात्रक मात्रकों में वे मात्रक हैं, जो अन...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मूल मात्रक मात्रकों में वे मात्रक हैं, जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, अर्थात् उनको एक–दूसरे से अथवा आपस में बदला नहीं जा सकता है। उदाहरण के लिए लम्बाई, समय और द्रव्यमान के लिए मीटर, सेकेण्ड और किलोग्राम का प्रयोग किया जाता है।

SI पद्धति में मूल मात्रक

माप तौल की कुछ अन्य पद्धतियाँ

माप तौल की कुछ अन्य पद्धतियाँ निम्नवत् हैं—

एम॰ के॰ एस॰ पद्धति- इस पद्धति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक 'मीटर', द्रव्यमान के मात्रक 'किग्रा' व समय का मात्रक 'सेकेण्ड' होता है।

सी॰ जी॰ एस॰ पद्धति- इस पद्धति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक 'सेंटीमीटर', द्रव्यमान का मात्रक 'ग्राम' व समय का मात्रक 'सेकेण्ड' होता है।

एफ॰ पी॰ एस॰ पद्धति- इस पद्धति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक 'फुट', द्रव्यमान का मात्रक 'पाउण्ड' व समय का मात्रक 'सेकेण्ड' होता है। इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध