दूर हटो ऐ दुनिया वालों

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
संक्षिप्त परिचय

आज हिमालय की चोटी से फ़िर हम ने ललकारा है
दूर हटो ऐ दूर हटो ऐ
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है

जहां हमारा ताजमहल है और कुतबमीनारा है
जहां हमारे मंदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है
इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा है
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है

शुरू हुआ है जंग तुम्हारा जाग उठो हिन्दुस्तानी
तुम न किसी के आगे झुकना जर्मन हो या जापानी
आज सभी के लिए हमारा यही कौमी नारा है
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है

आज हिमालय की चोटी से फ़िर हम ने ललकारा है
दूर हटो ऐ दूर हटो ऐ
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख