समझौता एक्सप्रेस विस्फोट 2007

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 27 मार्च 2015 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
समझौता एक्सप्रेस विस्फोट 2007
बम विस्फोट के बाद समझौता एक्सप्रेस
बम विस्फोट के बाद समझौता एक्सप्रेस
विवरण समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुए।
दिनांक 19 फ़रवरी, 2007 [1]
स्थान पानीपत, हरियाणा
हमले का प्रकार बम विस्फोट
मृतक 66
घायल 13
संबंधित लेख मुम्बई बम विस्फोट 1993, मुम्बई हमला 2008, संसद हमला 2001
अन्य जानकारी यह विस्फोट पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के भारत यात्रा के एक दिन पहले हुआ था। जाँच के दौरान ट्रेन में और विस्फोटक साम्रगियाँ भी पाई गई। इन विस्फोटों की भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा हुई।

समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना है, जिसमें 19 फ़रवरी 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुए। यह ट्रेन दिल्ली से अटारी, पाकिस्तान जा रही थी, विस्फोट हरियाणा के पानीपत ज़िले में चांदनी बाग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दीवाना गांव के पास हुए। विस्फोट से लगी आग में कम से कम 66 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए। मारे गए ज़्यादातर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे। यह विस्फोट पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के भारत यात्रा के एक दिन पहले हुआ था। जाँच के दौरान ट्रेन में और विस्फोटक साम्रगियाँ भी पाई गई। बाद में बचे हुए आठ डब्बों के साथ ट्रेन को पाकिस्तान के लाहौर शहर की ओर रवाना कर दिया गया। इन विस्फोटों की भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा हुई।

जाँच

  • 20 फ़रवरी, 2007 - पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के 'स्केच' जारी किए। एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर पुलिस ने इन दोनों लोगों के स्केच जारी किए। दोनों ही लोग दीवाना रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 11 बज कर 40 मिनट पर उतर गए। इसके थोड़ी ही देर बाद ट्रेन में धमाके हुए। पुलिस ने इन संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए का नक़द ईनाम देने की भी घोषणा की।
  • 22 फ़रवरी, 2007 - 37 शवों की पहचान हुई, जिसमें 30 पाकिस्तानी नागरिक है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया।
  • 15 मार्च, 2007 - हरियाणा पुलिस ने इंदौर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। यह इन धमाकों के सिल-सिले में की गई पहली गिरफ्तारी है। हरियाणा पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में इस कांड के सूत्र तलाश रही है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 18 फ़रवरी (मध्य रात्रि), 2007

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख