मुम्बई बम विस्फोट 2011

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 27 मार्च 2015 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
मुम्बई बम विस्फोट 2011
झवेरी बाज़ार, मुम्बई में हमले के बाद का एक दृश्य
झवेरी बाज़ार, मुम्बई में हमले के बाद का एक दृश्य
विवरण हमेशा जागते रहने वाली मायानगरी मुम्बई में 13 जुलाई की शाम का साया गहराते ही कई धमाकों ने इस शहर की फिजा बिगाड़ दी।
दिनांक 13 जुलाई, 2011
स्थान झवेरी बाज़ार, दादर, ओपेरा हाउस, मुम्बई, महाराष्ट्र
हमले का प्रकार बम विस्फोट
मृतकों की संख्या 20 से अधिक
घायलों की संख्या 130 से अधिक
संबंधित लेख मुम्बई बम विस्फोट 1993, मुम्बई हमला 2008

13 जुलाई 2011 को मुम्बई के तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन बम विस्फोट हुए जिसमें मरने वालों की कुल संख्या 20 से अधिक और घायलों की संख्या 130 थी। 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के बाद एक बार फिर मुंबई सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठा। हमेशा जागते रहने वाली मायानगरी मुम्बई में 13 जुलाई की शाम का साया गहराते ही कई धमाकों ने इस शहर की फिजा बिगाड़ दी। दादर, झवेरी बाज़ार और ओपेरा हाउस में धमाके के बाद पूरे शहर में खलबली मच गई है।

तीन धमाके

मुम्बई के अलग-अलग स्थानों पर 13 जुलाई 2011 बुधवार की शाम क़रीब 6.55 से 7.00 के बीच निम्नवत तीन धमाके हुए-

  • पहला धमाका 6.45 पर झवेरी बाज़ार में
  • दूसरा धमाका 6.55 पर दादर में
  • तीसरा धमाका 7.00 बजे ओपेरा हाउस के पास हुआ।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख