रहिमन निज मन की बिथा -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
‘रहिमन’ निज मन की बिथा, मनही राखो गोय ।
सुनि अठिलैहैं लोग सब , बाँटि न लैहैं कोय ॥
- अर्थ
अन्दर के दुःख को अन्दर ही छिपाकर रख लेना चाहिए, उसे सुनकर लोग उल्टे हँसी करेंगे कोई भी दुःख को बाँट नहीं लेगा।
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख