15 जून

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 15 जून वर्ष का 166 वाँ (लीप वर्ष में यह 167 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 199 दिन शेष हैं।

15 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1908- कलकत्ता शेयर बाजार की शुरुआत हुई।
  • 2008- उत्तर प्रदेश राज्य वित्त मंत्रालयों का एक पैनल पेट्रोलियम ईधनों पर बिक्रीकर में कटौती पर सहमत हुआ। मशहूर शायर वसीम बरेलवी को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्व में इस्पात बनाने की सबसे बड़ी कम्पनी आर्सेलर मित्तल ने अमेरिकी कम्पनी बंभू स्टील का अधिग्रहण किया।

15 जून को जन्मे व्यक्ति

  • 1950 - लक्ष्मी मित्तल, भारतीय उद्योगपति।

15 जून को हुए निधन

15 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख