शिवनेरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:56, 25 अगस्त 2010 का अवतरण (Text replace - "॰" to ".")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

शिवनेरी भारत के महाराष्ट्र राज्य के जुन्नर गाँव के पास स्थित एक प्राचीन क़िला है। 1627 ई. में जुन्नर के इस गिरिदुर्ग में जो पहले अहमद नगर राज्य के अधीन था। यहाँ महाराष्ट्र-केसरी छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था। शिवाजी के पितामह मालोजी को अहमद नगर के सुल्तान ने शिवनेर तथा चाकण के दुर्ग जागीर में दिए थे। इस स्थान पर बालक शिवाजी अधिक समय तक नहीं रह सके थे और उनका पालन-पोषण पूना के निकट अपने पिता की जागीर में हुआ था।