प्रयोग:सपना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सपना
कोटा राजस्थान
कोटा राजस्थान
विवरण कोटा, जिसे पहले 'कोटाह' नाम से जाना जाता था। इसकी पहचान चम्बल नदी से भी है।
राज्य राजस्थान
ज़िला कोटा
भौगोलिक स्थिति उत्तर-25° 0′ 0″, पूर्व-76° 10′ 0″
मार्ग स्थिति कोटा राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 246 किमी. दक्षिण में स्थित है।
कब जाएँ कभी भी
कैसे पहुँचें हवाई जहाज, रेल, बस, टैक्सी
हवाई अड्डा हवाई अड्डा जयपुर में है।
रेलवे स्टेशन सेन्ट्रल रेलवे का यह मुख्य जंक्शन है।
बस अड्डा नयापुरा में राजस्थान रोडवेज की बस, डी.सी.एम रोड पर इण्टर स्टेट बस टर्मिनल।
यातायात बस, कार, ऑटो आदि
क्या देखें म्यूज़ियम, मन्दिर और पिकनिक स्पॉट।
कहाँ ठहरें होटल, अतिथि-ग्रह और धर्मशाला।
ए.टी.एम लगभग सभी
कोटा गूगल मानाचित्र
अन्य जानकारी कोटा 17वीं शताब्दी में मुग़ल शासक जहाँगीर के शासनकाल के दौरान बूँदी के राजा राव रतन सिंह ने कोटा का कुछ हिस्सा अपने बेटे माधो सिंह को दे दिया। तब से कोटा राजपूती सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक बन गया।
अद्यतन‎