आयुध निर्माणी, मुरादनगर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:34, 16 अगस्त 2016 का अवतरण (''''आयुध निर्माणी मुरादनगर''' (अंग्रेज़ी: ''Ordnance Factory Muradnagar'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

आयुध निर्माणी मुरादनगर (अंग्रेज़ी: Ordnance Factory Muradnagar) आयुध निर्माणी परिवार (एम एण्ड सी समूह) की धातुकर्मीय निर्माणियों में से एक है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1 मार्च, 1943 को एक ट्रांसप्लांटेशन प्रोजेक्ट के रूप में यह अस्तित्व में आई थी। तब से यह निर्माणी लगातार विकास की ओर अग्रसर है और रक्षा सेवाओं की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार तेजी से बदलते हुए साल‌‌‌-दर-साल आगे बढ़ रही है।

परिचय

  • इस निर्माणी को विभिन्न एरियल बमों एवं अम्युनिशन के लिए स्टील कास्टिंग, टैंकों, आर्मड वाहनों के लिए आर्मड व नॉन आर्मड कास्टिंग तथा स्टील फोर्जिंग के उत्पादन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है।
  • स्टील कास्टिंग में विशेषज्ञता प्राप्त होने के साथ-साथ, इस निर्माणी में विभिन्न कास्टिंग एवं फोर्जिंग की मशीनिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
  • वर्तमान में निर्माणी एरियल बम, हैंड ग्रेनेड, 81 एम एम (पी डब्लू पी) शैल , 81 एम एम (एच ई) शैल, 25 पॉन्ड बम, फ्लेअर ट्रिप वायर, टी-90 टैंकों के लिए ट्रैक असेम्बली, विभिन्न टैंकों तथा आर्मड पर्सनल कैरियर के लिए आर्मड व नॉन आर्मड कास्टिंग तथा इंगट मोल्ड की कास्टिंग और सहायक निर्माणियों को विभिन्न प्रकार की फोर्जिंग की आपूर्ति करती है।

अवस्थिति तथा संपर्क

'आयुध निर्माणी मुरादनगर' दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मुरादनगर ज़िला, गाज़ियाबाद में स्थित है तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 40 कि.मी. दूर है। मुरादनगर रेलवे स्टेशन निर्माणी के मुख्य द्वार से 100 मी. की दूरी पर है। निकटतम नागरिक विमानपत्तन, इंदिरा गांधी अंतर-राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली निर्माणी से 60 कि.मी. दूर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख