प्रयोग:सपना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


सपना
भागीरथी नदी
भागीरथी नदी
राज्य उत्तराखंड
लम्बाई 25 किमी.
सहायक नदियाँ बद्रीनाथ, अलकनंदा, हुगली नदी, गंगोत्री, आदि।
अन्य जानकारी पौराणिक गाथाओं के अनुसार भागीरथी गंगा की उस शाखा को कहते हैं जो गढ़वाल उत्तराखंड में गंगोत्री से निकलकर देवप्रयाग में अलकनंदा में मिल जाती है व गंगा का नाम प्राप्त करती है।