प्रयोग:रिंकू4

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

शाह रुख़ ख़ान (अंग्रेज़ी: Shah Rukh Khan, जन्म- 2 नवम्बर, 1965, नई दिल्ली, भारत) हिन्‍दी फ़िल्‍मों के अभिनेता हैं। वह लगभग सभी प्रकार की फ़िल्‍मों जैसे- रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्‍शन आदि में काम कर चुके हैं। लॉस एंजिलेस टाइम्‍स ने उन्‍हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्‍टार बताया है। उनके प्रशंसक भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी बहुत अधिक संख्या में हैं। 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाह रुख़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्‍टर हैं। लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में उनकी वैक्‍स की मूर्ति भी स्‍थापित है। उन्‍हें लोग 'बॉलीवुड का बादशाह', 'किंग ऑफ़ बॉलीवुड', 'किंग ख़ान' भी कहते हैं। फ़िल्म इंडस्‍ट्री में सबसे सफल रोमांटिक जोड़ी शाह रुख़-काजोल की मानी जाती है।

परिचय

शाह रुख़ ख़ान का जन्‍म 2 नवम्बर, 1965 को नई दिल्‍ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद ख़ान पेशावर, पाकिस्तान से थे। उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारुख है और वे भी शाह रुख़ के साथ मुंबई में ही रहती हैं। शाह रुख़ ने एक बार ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।

पढ़ाई

शाह रुख़ ख़ान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी। उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।