नर्गिस से सम्बंधित संस्मरण
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
नर्गिस हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शामिल थीं। मशहूर गायिका जद्दनबाई उनकी माता थीं। नर्गिस ने सिर्फ छह साल की उम्र में फ़िल्म 'तलाशे हक़' (1935) से अभिनय की शुरुआत कर दी थी।
संस्मरण
- हिन्दी सिनेमा में अभिनेत्री नर्गिस को महबूब ख़ान ने फ़िल्म 'तकदीर' से लॉच किया था। इसके बाद महबूब ख़ान की फ़िल्मों का नर्गिस अहम हिस्सा होने लगी थी। 'अंदाज़' फ़िल्म की कामयाबी के बाद नर्गिस को लेकर महबूब ख़ान ने ऐतिहासिक 'मदर इंडिया' भी बनाई। महबूब ख़ान की पहली पसंद नर्गिस ही थी। तभी तो जब दिलीप कुमार को लेकर महबूब ख़ान 'आन' बनाने लगे तब भी नर्गिस को ही अभिनेत्री साइन किया और फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी। कुछ ही दिनों के बाद नर्गिस के रवैये में काफ़ी बदलाव आ गया था। नर्गिस सेट पर देर से आने लगी थीं और कभी कभी तो आती ही नहीं थी। ऐसे में महबूब ख़ान का काफी नुकसान हो रहा था। परेशान होकर एक दिन महबूब ख़ान ने नर्गिस से पूछ ही लिया कि आख़िर आप लगातार देर से क्यों आ रही हैं। तब नर्गिस ने कहा कि दरअसल मैं राजकपूर के साथ फ़िल्म 'आवारा' की शूटिंग भी कर रही हूं। इसलिए देर से आती हूं। तब महबूब ख़ान ने कहा कि आपको या तो हमारी फ़िल्म चुननी होगी या फिर राजकपूर की। दोनों साथ में आप नहीं कर सकतीं। नर्गिस ने ऐसे में फ़िल्म आवारा चुनी और महबूब ख़ान को छोड़ दिया। उन्होंने भी नर्गिस के बदले में फ़रहत एज़ेकेल नादिरा को साइन किया, जो नादिरा के नाम से मशहूर हुईं। सौभाग्य की बात ये थी कि दोनों ही फ़िल्मों को दर्शकों ने पसंद किया। नर्गिस के इस तरह के व्यवहार के बाद महबूब ख़ान ने फिर कभी नर्गिस को साइन नहीं किया।[1]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ 'आवारा' की वजह से नरगिस ने छोड़ी थी महबूब ख़ान की 'आन' (हिंदी) www.lehren.com। अभिगमन तिथि: 05 जुलाई, 2017।
संबंधित लेख
नर्गिस विषय सूची