प्रयोग:कविता1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

टी. पी. नम्बियार (अंग्रेज़ी: T. P. Nambiar) का पूरा नाम पोलाइकुडी नम्बियार है। इन्होंने टेलीविजन, फ्रिज और घरों में काम आने वाले ट्रांजिस्टर तथा म्यूजिक सिस्टम का उत्पादन किया है। इनके ब्रांड का नाम बी. पी. एल. है, जिसे भारत का बच्चा-बच्चा ही नहीं, विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है।

कार्यक्षेत्र

टी. पी. नम्बियार ने 1965 में. ई. सी. जी अर्थात इलैक्ट्रो-कार्डियो ग्राम में प्रयोग आने वाले कुछ विद्युत उपकरणों की असेम्बलिंग का कार्य आरम्भ किया था। इसके साथ ही वे राज्य विद्युत बोर्ड के उपयोग में आने वाले उपकरणों का काम भी केरल के पालकाड नामक स्थान पर करते थे। इनका काम ठीक से चल रहा था और आय भी अच्छी-खासी थी। 15 वर्ष हो रहे थे परंतु अब तक के इलैक्ट्रानिक से सम्बधित कार्य उपभोक्ता के दायरे से बाहर थे। इसलिए इन्होंने उपभोक्त्ता के काम आने वाली इलैक्ट्रोनिक सामग्रीके उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा। उस समय को इस कार्य का प्रारम्भिक काल कह सकते हैं।

उत्पादन

नम्बियार ने बी. पी. एल. नाम के अधीन टेलीविजन, फ्रिज और घरों में काम आने वाले ट्रांजिस्टर तथा म्यूजिक सिस्टम का उत्पादन आरम्भ किया। आज सब जानते हैं कि इस नाम से बनने वाले उत्पादन बहुत लोकप्रिय हैं। इसका कारण यह हैं कि नम्बियार ने अपने उत्पादनों की क्वालिटी की ओर सबसे अधिक ध्यान दिया है। इसके लिए इन्होंने धैर्यपूर्वक कठोर श्रम किया, जिसका परिणाम है कि आज उन्हें प्रतिवर्ष तीन सौ करोड़ से अधिक की आय है। यह कम्पनी दिनोंदिन क्वालिटी स्थिर रखते हुए टेलीकोम और पावन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रही है।