प्रयोग:रिंकू9

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 भारत में हिन्द-यूनानी शासन की स्थापना से पूर्व सिक्कों का प्रसारण किसके द्वारा किया जाता था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-218,प्रश्न-759

शासकों
व्यक्तिगत व्यापारियों
व्यापारिक निगमों
उपर्युक्त सभी

2 गुप्तकालीन जनपदों की सूची में प्रथम जनपद का सम्मान निम्न में से किसे दिया गया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-230,प्रश्न-944

मालवा
मगध
प्रयाग
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3 कालिदास के किस ग्रंथ में प्रत्यभिज्ञा दर्शन का निरूपण हुआ है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-225,प्रश्न-861

रघुवंश
कुमारसम्भव
अभिज्ञान शाकुंतलम
मेघदूत

4 आरम्भिक तमिल लेखों पर किन भाषाओं का प्रभाव नहीं था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-228,प्रश्न-915

संस्कृत
प्राकृत
पालि
कन्नड़

5 गुप्तोत्तरकालीन भूमि व्यवस्था के बारे में कौन-सा कथन सत्य है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-234,प्रश्न-1002

अर्थव्यवस्था कृषि मूलक थी।
राज सत्ता भू-सम्पत्ति से घनिष्ठ रूप से संबद्ध हो गयी।
अभिलेखों में सामूहिक स्वामित्व के साक्ष्य प्राप्त होते हैं।
उपर्युक्त सभी

6 दीनार के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-239,प्रश्न-1074

इसका आशय एक स्वर्ण सिक्के से था।
इसका आशय गुप्तकाल में प्रचालित एक सिक्के से था।
इसका प्रयोग केवल भूमि के क्रय-विक्रय के लिए होता था।
उपर्युक्त सभी

7 चोलों ने निम्न में से किसके सिक्के चलवाये? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-243,प्रश्न-1125

सोना, चाँदी, ताँबा
सोना, चाँदी, राँगा
चाँदी, राँगा, ताँबा
सीसा, सोना, चाँदी

8 पालों एवं प्रतिहारों के अंतर्गत 'पट्टला' से आशय क्या था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-247,प्रश्न-1169

विषय से छोटे एकाश
भुक्ति से छोटे एकाश
मंडल से छोटे एकाश
इनमें से कोई नहीं

9 बुद्ध के अनुसार सभी मानवीय दु:खों का कारण तृष्णा है, जिसका अर्थ है- (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-202,प्रश्न-486

सांसारिक वस्तुओं की इच्छा
भौतिक सुखों एवं सांसारिक भोग-विलास की इच्छा
सांसारिक या भौतिक अनुरक्ति
मन की अतिशय क्रियाशीलता

10 मौर्य शासन-व्यवस्था में रूपदर्शक अधिकारी था- (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-212,प्रश्न-654

चाँदी तथा अन्य धातुओं का परीक्षा
गणिकाओं का अध्यक्ष
रंगमंच का प्रबन्धक
सिक्कों का प्रबन्धक